नीमच

भाजपा में परिवारवाद नहीं सबको मौका दिया जाता है भाजपा की जीत ही हर मतदाता की जीत है जानीबाई धाकड़ वार्ड क्रमांक एक की अधिकृत उम्मीदवार जानीबाई धाकड़ का ग्रामीण अंचल में धुआंधार जनसंपर्क जारी

*भाजपा मैं परिवारवाद नहीं सबको मौका दिया जाता है भाजपा की जीत ही हर मतदाता की जीत है —– जानीबाई धाकड़*

*वार्ड क्रमांक एक की अधिकृत उम्मीदवार जानीबाई धाकड़ का ग्रामीण अंचल में धुआंधार जनसंपर्क जारी*

सिंगोली:- भाजपा में परिवारवाद नहीं सबको मौका दिया जाता है क्षेत्र में भाजपा की जीत ही सभी मतदाताओं की जीत है। मतदाताओं के इसी विश्वास से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। मैं भाजपा के साथ खड़े उन सभी मतदाताओं को हाथ जोड़कर नमन करती हूं। यह बात जिला पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक एक से भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार जानीबाई शंभूलाल धाकड़ ने कही। वे रविवार को परलाई, मनोहरपुरा, कोज्या, बडी, खवाई, अरनिया कातर, नयागांव, राणाखेड़ी, शेहणातलाई, थडोद, महुपुरा, गांवो में अपने तूफानी जनसंपर्क मैं देवतुल्य मतदाताओं को संबोधित करते हुए बोल रही थी। उन्होंने कहा कि सभी के विश्वास की बदौलत आज देश में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी की ईमानदार सरकार है। ऐसी सरकार जो हर क्षेत्र में भलाई के कार्य कर रही हैं और सबको साथ लेकर चल रही है किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है इस दौरान कद्दावर नेता और पूर्व मंडल महामंत्री राधेश्याम (आडवाणी) झांतला ने कहा कि सभी देवतुल्य जनता से मैं अपील करता हूँ कि आप बैलेट नंबर चार पर पतंग चुनाव चिन्ह के निशान पर अधिक से अधिक मतदान करके सुयोग्य, जागरूक, सेवाभावी व जनसेवक बेटी को चुनें। हर बार नेता चुनने से आपके क्षेत्र का विकास अधूरा रह गया है। इस बार आप विकास की गंगा बहाने के लिए जनसेवक जानी बाई धाकड़ को एक मौका ज़रूर दें। जिला पंचायत वार्ड क्रमांक एक के चुनाव प्रभारी श्री कन्हैयालाल चारण ने कहा कि क्षेत्र के चौहुमुखी विकास के लिए आप चुनाव चिन्ह पतंग के निशान पर मोहर लगाकर श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजय बनाएं जनसंपर्क के दौरान उम्मीदवार श्रीमती धाकड़ ने देवतुल्य जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया। गांवों में मतदाताओं का श्रीमती धाकड़ को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा के छीतरमल धाकड़, बालकिशन धाकड़, कैलाशचंद्र धाकड़ सिंगोली, जगदीश धाकड़, सुनील धाकड़, अनिल धाकड़ कबरिया, सहित कई निष्ठावान भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी जनसंपर्क के दौरान साथ थे

Related Articles

Back to top button