नीमच

भाजपा में परिवारवाद नहीं चलाया जाकर सभी को मौका दिया जाता है- पूजा पाटीदार

भाजपा में परिवारवाद नहीं चलाया जाकर सभी को मौका दिया जाता है- पूजा पाटीदार

वार्ड- 3 की अधिकृत उम्मीदवार पूजा पाटीदार का धुआंधार जनसंपर्क जारी

जावद। भाजपा की जीत ही सभी मतदाताओं की भी जीत है। मतदाताओं के इसी विश्वास से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। मैं भाजपा के साथ खड़े सभी मतदाताओं को नमन करती हूं। यह बात जिला पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक- 3 की भाजपा द्वारा अधिकृत उम्मीदवार पूजा प्रद्युम्न पाटीदार (उपरेड़ा) ने कही। वे गुरुवार को अपने तूफानी जनसंपर्क के छठवें दिन के दौरान ग्राम बरखेड़ा जाट, रतनपुरिया, चौकानखेड़ा, लालपुरा व गायरियावास की देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए बोल रही थी। उन्होंने कहा कि सभी के विश्वास की बदौलत आज देश में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी की ईमानदार सरकार है। भाजपा में परिवारवाद नहीं चलाया जाकर सभी को मौका दिया जाता है। इस दौरान भाजपा के कद्दावर नेता मुकेश पाटीदार ने कहा कि सभी देवतुल्य जनता से मैं अपील करता हूँ कि आप बैलेट नंबर तीन पर उगते सूरज के निशान पर मतदान करके सुयोग्य, उच्च शिक्षित, कर्मठ, जागरूक, सेवाभावी व जनसेवक बेटी को चुनें। हर बार नेता चुनने से आपके क्षेत्र का विकास अधूरा रह गया है।

IMG 20220614 WA0028

इस बार आप विकास की गंगा बहाने के लिए जनसेवक पूजा पाटीदार को एक मौका ज़रूर दें। जनसंपर्क के दौरान उम्मीदवार श्रीमती पाटीदार ने देवतुल्य जनता का विजयी आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी गांवों में उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर सरवानिया महाराज-मोरवन मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष हरीश पंवार, मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, रोहित दास बैरागी, रवि पाटीदार, संदीप पाल, रितिका पाटीदार, जगदीश पाल, रंजना पाटीदार, देवेंद्र अहीर, भैरू सिंह राजपूत, प्रेम बाई, मनोरमा पाल, कपिल पाटीदार, योगेश अहीर, संदीप पाटीदार, भूपेश पाटीदार सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

p2 1

Related Articles

Back to top button