नीमच

भाजपा ही एक ऐसी पार्टी जो कहती हैं वह करती है कैबिनेट मंत्री श्री सकलेचा भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने किया तूफानी जनसंपर्क और की नुक्कड़ सभाये

*भाजपा ही एक ऐसी पार्टी जो कहती है वह करती है —–कैबिनेट मंत्री श्री सकलेचा*

*भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने किया तूफानी जनसंपर्क और की नुक्कड़ सभाएं*

*सिंगोली:-* प्रदेश के शुक्ष्म लघु मध्यम और उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य पद हेतु भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोज्या, आंबा,परलाई, प्रेमपुरा, कबरीया,कछाला,ताल झांतला मैं जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाये की और जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती धाकड़ को पतंग चुनाव चिन्ह पर ज्यादा से ज्यादा मतदान कर विजय बनाने की अपील की इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सकलेचा ने महिला पुरुष मतदाताओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कहती है वह करती है भाजपा क्षेत्र के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर है हमने शिक्षा स्वास्थ्य और सड़कों के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है और कहा कि भाजपा की सरकारे आदिवासियों के उत्थान और उनकी भलाई के लिए अनेक योजनाओ के माध्यम से कार्य कर रही है। जिनके माध्यम से गरीब मजदूर किसान आदीवासी भाईयो के जीवन मे एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले हमारे आदीवासी भाई ओर गरीब परिवार कच्ची झोपड़ीयो मे निवास करते थे आज हमारे देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों की चिंता करते हुए सबका साथ सबका विकास और सबको आवास का नारा देते हुए महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरे देश में लागू किया आवास योजना के माध्यम से अनेक परिवारो मे पक्के मकान बन कर तैयार हो गए और वे लोग झोपड़ी से पक्के मकान मे रहने लगे है यह उनके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव है हमारा लक्ष्य की वर्ष 2024 तक देश में ऐसा कोई नहीं रहे जिसके पास अपना पक्का आवास नहीं हो इसी तरह नल जल योजना सहित अनेक योजनाओ के माध्यम से भाजपा की सरकारे आदीवासी गरीब मजदूर किसान सभी के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहां की क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वे पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक कड़ी से कड़ी जोड़ने का कार्य करें भाजपा जनप्रतिनिधियों की देखरेख मैं क्षेत्र विकास के लिए बेहतर योजनाएं बने और उन योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में भरपूर विकास हो यह तभी संभव हो सकता है जब आप लोग जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार को भारी मतो से विजय बना कर भेजेगे हम आप लोगो की सेवा मे ओर क्षैत्र के विकास मे कोई कमी नही आने देगे। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत वार्ड क्रमांक एक की प्रत्याशी जानीबाई शम्भूलाल धाकड़, जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, पूर्व मंडल महामंत्री राधेश्याम धाकड़ (अडवाणी) सिंगोली भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेशचंद बगड़ा, मोतीलाल धाकड़, मदनलाल खटीक, पूर्व सरपंच जमनालाल लोहार, सरपंच प्रकाशचंद धाकड़ किशनपुरा, छोगालाल धाकड़ परलाई, जगदीश धाकड़ परलाई, पूर्व सरपंच रमेशचंद मेघवंशी, सरपंच सुगनचंद धाकड़ धनगांव, ऊकारलाल धाकड़ पटियाल, बजेराम भील कोज्या, मांगीलाल धाकड़ शेहणातलाई, कैलाश बडेरा रामपुरिया, बाबूलाल धाकड़ कछाला, सहित सरपंच और जनपद सदस्य पद के उम्मीदवार भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button