नीमच

भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ा है कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा कैबिनेट मंत्री श्री सकलेचा ने किया भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क

*भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ा है ——–कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा*

*कैबिनेट मंत्री श्री सकलेचा ने किया भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सघन जनसंपर्क*

सिंगोली:- भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ा है इसी का परिणाम है कि जनता पिछले चार चुनाव से भाजपा को आशीर्वाद देती हुई आ रही है और इन चुनावों में भी भरपूर आशीर्वाद देकर भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाएगी और हम सब मिलकर विकास के संकल्प को पूरा करेंगे उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक प्रदेश के शुक्ष्म लघु मध्यम और उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बोरदिया, काकरियातलाई, डाबड़ा, अनंतपुरा, कदवासा, पलासिया खेड़ा, थड़ोद, धनगांव, पटियाल, मैं शनिवार को जिला पंचायत वार्ड क्रमांक एक से भाजपा की अधिकृत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में आयोजित जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं के दौरान कहीं कैबिनेट मंत्री श्री सकलेचा ने कहा कि भाजपा की विकास वादी सोच और आम जनता के विश्वास के चलते भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है उन्होंने कहा कि भाजपा सर्वहारा वर्ग की चिंता करने वाली पार्टी है हमारी सरकार ने गरीबों को मुक्त राशन देने की योजना बनाई जिससे गरीब भाई बहनों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है हमने प्रदेश के स्कूलों मैं डिजिटल सिस्टम के माध्यम से शिक्षा देने की व्यवस्था की जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिल रहे हैं जहां तक विकास की बात है प्रदेश और क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुए हैं और जहां कई बाकी रहा है वहां पर भी भाजपा की सरकार ही विकास कराएगी और उसके लिए आप लोगों को भाजपा के जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार जानीबाई शंभू लाल धाकड़ को पतंग चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर विजय बनाना है क्षेत्र में विकास का यही एक ऐसा माध्यम है जहां से योजनाएं बनकर सरकार तक पहुंचती है और उसी के माध्यम से क्षेत्र में विकास कार्य संपन्न होते हैं उसके लिए आप लोगों को भाजपा और उसके उम्मीदवार को भरपूर आशीर्वाद देना है ताकि क्षेत्र में भरपूर विकास हो और ईमानदारी से उसकी देखरेख भी ग्राम पलासिया मैं उन्होंने निर्विरोध सरपंच चुनने पर ग्राम वासियों को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया और नवनिर्वाचित आदिवासी सरपंच का फूल मालाओं से स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई धाकड़, जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, भाजपा नेता शंभूलाल धाकड़, जनपद सदस्य कन्हैयालाल चारण, पूर्व मंडल महामंत्री राधेश्याम (आडवाणी) झातला, मोतीलाल धाकड़, कौशल किशोर व्यास, सरपंच सुगनलाल धाकड़ धनगांव, सहित जनपद पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार एवं भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button