नीमच

भारी वाहनों का प्रवेश निषेध फिर भी नगर परिषद सांकेतिक बोर्ड के नीचे प्रतिदिन लगता है लोडिंग वाहनों का जाम

रामपुरा :-नगर की यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे है। यातायात नियमों का कड़ाई से पालन नहीं होने के कारण आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिस पर नगर पंचायत व प्रशासन गंभीर नहीं है। नगर परिषद द्वारा रामपुरा के अकल चौराहा से लेकर लाल बाग मैदान  पर जगह-जगह नो पार्किंग जोन, नो वेंडिंग जोन का बोर्ड लगा हुआ है। जिसके नीचे वाहनों की अवैध पार्किंग बदस्तूर जारी है। नगर पंचायत व प्रशासनिक शिथिलता के कारण नगर में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही है। चालक दुकानों के सामने सड़क पर ही वाहन खड़ा कर निकल जाते हैं। जिसके कारण प्रतिदिन नगर में जाम की समस्या उत्पन्न होती है।गुरूवार को भी रामपुरा के हृदय स्थल लालबाग मैं चार पहिया वाहन एवं छोटा बाजार मैं दोपहिया वाहनों की लंबी कतारों के साथ। बेढंग खड़े दो पहिया पार्किंग के कारण प्रतिदिन रोड पर निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह एक दिन की बात नहीं है। दुकानों के सामने सड़क पर दर्जन भर बाइकें खड़ी रहती है। जबकि छोटा तालाब मैदान पर तालाब की पाल पीछे सड़क के किनारे काफी खाली जगह है। यहां वाहनों को खड़ा किया जा सकता है। इससे जाम की समस्या पर लगाम लग सकता है।

IMG 20230420 WA0008 56dbfc9d

Related Articles

Back to top button