होम

भूपाल नोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

 

भूपाल नोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

बीएनआईपीएस में हर्षित और दिव्यांशी बने मिस्टर और मिस प्रेशर

Screenshot 20221021 164404 cad61103

उदयपुर(अमित कुमार चेचानी)।  स्थानीय बी एन आईपीएस के प्राचार्य डॉ एमएस राणावत ने बताया कि फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न चरणों में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें हर्षित शर्मा और दीपांशी व्यास क्रमशः मिस्टर और मिस फार्मेसी चुने गए। फर्स्ट रनर अप मनोज ओमप्रकाश सुथार व गौरी पटेल रहे। निर्णायकगण बीएन यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ और बीएन गर्ल्स महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ अनीता राठौड़ थे। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने अपनी परफॉरमेंस  से समाँ  बाँध  दिया तथा सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया।  इस अवसर पर फार्मेसी डीन डॉ वाईएस सारंगदेवोत, बीएनसीपी प्राचार्य डॉ एस एस सिसोदिया,  डॉ कोमल शर्मा, डॉ अंजू गोयल,  डॉ भूपेंद्र व्यास, डॉ मीनाक्षी भरकतिया, डॉअमूल मिश्रा, डॉ एच पी सिंह,  डॉ गजेंद्र सिंह, डॉ वंदना सेंगर, डॉ अमित भार्गव, नरेंद्र सिंह, डॉ अनिरुद्ध सिंह, आदि मौजूद थे  मौजूद थे।
डॉ सारंगदेवोत  ने कहा की इस कॉलेज  मे मुख्य रूप से शिक्षा के दौरान सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों पहलुओं के रणनीतिक शिक्षण के माध्यम से हमारे छात्रों को एक अच्छा इंसान बनाने और एक सफल पेशेवर बनाने पर केंद्रित है। मुझे यह बात बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि हमारे कई छात्र, जो हमारे कॉलेज से पढाई पूरी कर निकले हैं, अब भारत और विदेश में कई प्रतिष्ठित संगठनों में उच्च पदों पर काम कर रहे हैं। हमारे छात्र हर तरह की परीक्षाओं में सफल हुए हैं और मुझे पूरा यकीन है कि सभी वर्तमान छात्र भी सफलता की चोटी तक पहुंचेगें।
डॉ राठौड़ ने कहा कि हमारा कॉलेज केवल शिक्षा पर ही केंद्रित नहीं है बल्कि यह 360 डिग्री के तरीके से काम करता है। यह आपके अन्दर सभी तरह के नेतृत्व, टीम वर्क, दृढ़ संकल्प, लचीलापन, आत्मविश्वास, सम्मान इत्यादि जैसे व्यक्तिगत गुणों का विकास करने का काम करता है ताकि आप एक बहुमुखी व्यक्ति के रूप में विकास कर सकें। हम समय के महत्व को जानते हैं इसलिए अध्ययन के साथ-साथ हम खेल, लेखन, कला, नृत्य, संगीत आदि जैसे अन्य क्षेत्रों को भी बराबरी का दर्जा देते हैं। हमारा महाविद्यालय एक समग्र शिक्षण वातावरण बनाने पर केंद्रित है।
डॉ राणावत  ने कहा कि सभी नए विद्यार्थियों का अपने महाविद्यालय में दिल से स्वागत करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि हम आपको सर्वोत्तम संभव शिक्षण संसाधनों, व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण विधियों से लैस करने में हर संभव प्रयास करेंगे ताकि आप इस चुनौतीपूर्ण संसार में अपने जीवन और कैरियर को आकार दे सकें। हमारे कॉलेज में हम बुद्धिजीवी दिमाग में विश्वास करते हैं ताकि उनकी बौद्धिक क्षमता में सुधार और मज़बूत चरित्र निर्माण कर सभी छात्रों को प्रेरणा दी जा सके। इसके अतिरिक्त हम सामाजिक मूल्यों और व्यक्तिगत उत्कृष्टता के सिद्धांतों को विकसित करने का प्रयास करते हैं और दूसरों की देखभाल करते हैं। अंत मे सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button