नीमच

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने किया भाजपा अधिकृत प्रत्याशी पूजा पाटीदार के पक्ष में तूफानी प्रचार, कहा शिक्षित और सेवाभावी, किसान की बहू और बेटी है पूजा, उगता सूरज पर मोहर लगाकर विजयी बनाए

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने किया भाजपा अधिकृत प्रत्याशी पूजा पाटीदार के पक्ष में तूफानी प्रचार, कहा शिक्षित और सेवाभावी, किसान की बहू और बेटी है पूजा, उगता सूरज पर मोहर लगाकर विजयी बनाए

जावद। क्षेत्र में विकास का एक ही प्रमुख आधार है और वो है उगता सूरज। उगते सूरज को सहयोग करने के लिए आपको भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पूजा प्रद्युम्न पाटीदार (उपरेड़ा) को भारी मतों से विजयी बनाना होगा। आपके इस विजयी आशीर्वाद से क्षेत्र में विकास कार्यों की बाढ़ आ जायेगी। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कही। वे जिला पंचायत नीमच के वार्ड- 3 से भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी पूजा प्रद्युम्न पाटीदार के समर्थन में गुरुवार को जनसंपर्क के दौरान जनता को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपने विधायक के तौर पर मुझे चुना उसी प्रकार आप जनसेवक बेटी के रूप में पूजा प्रद्युम्न पाटीदार को भी एक मौका अवश्य देवें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि योग्य, सशक्त, जागरूक, उच्च शिक्षित, कर्मठ, सेवाभावी व जनसेवक के रूप में पूजा पाटीदार आपके मतदान की रक्षा करेगी व क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएगी। मंत्री सकलेचा श्रीमती पाटीदार के समर्थन में ग्राम गुर्जरखेड़ी सांखला, मेघपुरा, सतपुरिया, सरोदा, हड़मतिया, चड़ोल, रूपपुरा, जेतपुरा, गुर्जरखेड़ी सांखला, सरवानिया मसानी व विक्रम नगर खोर में जनसंपर्क दौरे पर देर रात तक रहे। इस अवसर पर कई चौपालें, चाय पर चर्चा व मतदाताओं से सीधा संवाद भी किया। मतदाताओं ने भी श्रीमती पाटीदार को पूरा सहयोग देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने के लिए मंत्री सकलेचा से वादा भी किया। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष श्याम काबरा, विधायक प्रतिनिधि सचिन गोखरू, भाजपा के कद्दावर नेता मुकेश पाटीदार, प्रद्युम्न पाटीदार, सरवानिया-मोरवन मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरीश पंवार, पूर्व नगर परिषद सरवानिया महाराज अध्यक्ष पुखराज जाट, सुरेश जाट, लोकेंद्र सिंह, महामंत्री कैलाश सोनी, जिला मंत्री दिनेश अहीर, रामनारायण राठौर, भरत जाट, रमेश धनगर, रोहित दास बैरागी, राकेश नाथ, दिनेश खटीक, भूपेश पाटीदार, रंजना पाटीदार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

राजस्थान के दिग्गजों का भी रहा भरपूर समर्थन-
भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पूजा प्रद्युम्न पाटीदार के समर्थन जनसंपर्क के दौरान मंत्री सकलेचा के साथ राजस्थान के दिग्गजों का भी तूफानी समर्थन मिला। इनमें राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ व अन्य कद्दावर नेता शामिल रहे। सभी ने जनसेवक के रूप में बेटी पूजा पाटीदार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

Related Articles

Back to top button