नीमच

मंत्री श्री सकलेचा की पहल 200 करोड़ का अनुदान का एमएसएमई इकाइयों को वितरण प्रारंभ

*मंत्री श्री सखलेचा की पहल-200 करोड़ का अनुदान का एमएसएमई इकाइयों को वितरण प्रारम्भ*

भोपाल,24 मार्च 2022 सूक्ष्म,लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासों से एमएसएमई इकाइयों को पिछले 2 साल का लंबित अनुदान वितरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है।
मंत्री श्री सखलेचा ने बताया कि कोरोना काल में वित्तीय संकट के कारण विगत दो वर्षो से सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्योगों को एमएसएमई विकास नीति में किये गये प्रावधान अनुसार अनुदान का लाभ नहीं मिल पा रहा था । उन्होंने बताया कि विशेष प्रयासों से सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा इस अनुदान के लिए अनुपूरक बजट में रूपये 200 करोड़ का बजट प्रदान किया गया है। इस राशि का अनुदान के रूप में वितरण भी लगातार जारी है। उन्होंने कहा युवाओं को इस रुके हुए अनुदान की राशि मिलने से बड़ी मदद मिलेगी और वे अपने कामकाज को फिर से प्रारम्भ कर रहे हैं।
मंत्री श्री सखलेचा द्वारा किये गये विशेष प्रयासों से प्रदेश में एमएसएमई विकास और निवेश प्रोत्साहन को नई गति प्राप्त होगी और प्रदेश में औद्योगिकीकरण को नई दिशा भी मिलेगी।

Related Articles

Back to top button