मंत्री श्री सकलेचा ने भानपुरा में निवेशकों एवं उद्योगपतियों से संवाद किया गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनाअंतर्गत हितग्राहियों को लाखों रुपए के स्वीकृति पत्र किए प्रदान

मंत्री श्री सखलेचा ने भानपुरा में निवेशकों एवं उद्योगपतियों से संवाद किया
गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत हितग्राहियों को लाखो रुपए के स्वीकृति पत्र प्रदान किये
मंदसौर 6 अप्रैल 22/ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा ने मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा अंतर्गत भानपुरा क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मंत्री श्री सखलेचा ने गरोठ एवं भानपुरा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों एवं उस क्षेत्र की उन्नति के लिए निवेश करने वाले निवेशकों एवं उद्योगपतियों से संवाद किया। यह संवाद कार्यक्रम जिला व्यापार एवं उद्योग संघ मंदसौर के तत्वावधान में आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र में उद्योग की संभावनाओं एवं सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के साथ ही रोजगार के अवसर संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण। गांधी वाचनालय स्थित भवन मैं सरस्वती पूजन एवं शिलालेखों तथा लाइब्रेरी का अवलोकन किया गया।
इस दौरान मंत्री श्री सखलेचा द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत 03 हितग्राहियों को 09.70 लाख के स्वीकृति पत्र तथा एमएसएमई इकाईयों को 160 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये एवं 02 इकाईयों को उद्योग स्थापना हेतु औद्योगिक क्षेत्र गरोठ मे आवंटित भूखण्ड के आधिपत्य सौपे गये। 01 आवेदक को औद्योगिक क्षेत्र मुल्तानपुरा मे इकाई स्थापना हेतु आवंटन आदेश प्रदान किया गया। उद्योगपतियों को नई तकनीक के साथ उद्योग स्थापित करने एवं एग्रोबेस, उद्यानिकी, ऑर्गेनिक बेस, फूड प्रोसेसिंग से संबंधित स्थानीय उद्योग स्थापित करने के बारे में बताया। निवेशकों एवं उद्योगपतियों से संवाद तथा लोकार्पण कार्यक्रम में गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़, पूर्व सांसद श्री रघुनंदन शर्मा, जनप्रतिनिधि, गरोठ एसडीएम, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक श्री जयंत कुमार जैन, गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार उपस्थित थे।