नीमच

मंथन के दौरान मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने किया प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान का दौरा

*मंथन के दौरान मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने किया प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान का दौरा*

इंदौर 29 अप्रैल 2022

प्रेस्टीज प्रबंध एवं शोध संस्थान मे चल रहे तीन दिवसीय प्रंबंध महोत्सव मे आज कैबिनेट मंत्री (सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) ने शिरकत की।
छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा की आज के ज़माने में छात्रों को किताबी दुनिया से इतर व्यवहारिक ज्ञान एवं तकनिकी कौशल को भी विकसित करना चाहिए। उन्होंने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ छात्रों को पढाई के साथ साथ उन्हें उद्यमी बनने के लिए भी प्रेरित किया जाता हैं ।
प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. देवीश जैन ने श्री सकलेचा जी को शाल एवं श्रीफल दे कर सम्मानित किया। श्री सकलेचा जी ने डॉ. जैन से “ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी” पर चर्चा करते हुए कहा की पर्यावरण सजकता आज की ज़रूरत हैं एवं ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी वैकल्पिक उर्जा का स्तोत्र है जिससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता।
यह टेक्नोलॉजी हमारे लिए कई तरह से उपयोगी हो सकती हैं उसके लिए शैक्षणिक एवं शोध संस्थानों व इंडस्ट्रीज को इस दिशा में मिल कर काम करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button