मंदसौर में बाइक चोर गिरफ्तार जिसमें आरोपियों द्वारा चुराए गए 8 दोपहिया वाहन जब्त

मंदसौर की शामगढ़ थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 8 चोरी गए दोपहिया वाहनों को बरामद किया है।
शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने बताया कि बीते दिनों थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी की वारदात हुई थी इस पर पुलिस ने टीम बनाकर तलाश शुरू की थी, मामले को पुलिस ने मुखबिर और अन्य साक्षो के आधार पर कार्रवाई करते हुए शामगढ़ थाना क्षेत्र के रामदयाल पिता कालू लाल धाकड़ उम्र 30 साल निवासी खजूरी पंथ और लाल सिंह पिता पीरू सिंह सोंधिया राजपूत उम्र 20 साल निवासी लालपुरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक चोरी करना स्वीकार किया है।
सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो ने और भी बाइक चोरी की वारदात काबुल की ।इसके बाद आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए 8 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर रिमांड मांगेगी इसमें और भी खुलासे होने की उम्मीद है।