मच्छरों के आतंक से नीमच की जनता हुई बेहाल, नपा के ढीले रवैये से रहवासियों में आक्रोश

नीमच। नीमच की जनता आजकल मच्छरों के आतंक से काफी परेशान है। बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है और इसी प्रकोप से लोग मलेरिया और डेंगू के शिकार हो रहे है। शाम होते ही शहर के लगभग सभी वार्डों में मच्छर घरों में डेरा डाल कर लोगों का खून चूस रहे है।
वहीं नई परिषद के गठन के बाद एक हफ्ते तक तो कुछ पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र में सजगता दिखाते हुए दवाई का छिड़काव और फॉगिंग मशीन भी चलवा दी। लेकिन बरसाती सीजन के बाद इस मौसम में मच्छरों के आतंक बढ़ जाता है। ऐसे में निरंतर दवाई छिड़काव और फॉगिंग होना चाहिए। जिला चिकित्सालय के सूत्रों के अनुसार सितंबर माह में ही डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में 45% तक का इजाफा हुआ है जो काफी चिंताजनक है। वहीं मच्छरों के आतंक से नीमच की जनता बेहाल होकर अस्पताल जाने को मजबूर हो गई है। नपा के ढीले रवैये से रहवासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
लेकिन नगरपालिका का स्वास्थ्य विभाग सिर्फ मूकदर्शक होकर लोगों को अस्पताल जाते हुए देख रहा है। नगरपालिका के स्वाथ्य शाखा के मच्छरों की रोकथाम के चलाये जा रहे अभियान के खोखले साबित हो रहे है।
इनका कहना-
हमारे द्वारा प्रतिदिन 2-3 वार्डों में अच्छी और उच्च क़्वालिटी की दवा का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही फॉगिंग मशीन द्वारा भी मच्छरों पर कंट्रोल किया जा रहा है। हम दवाई छिड़काव व फॉगिंग करने के बाद रजिस्टर में रहवासियों के हस्ताक्षर भी ले रहे है।
– श्याम टांकवाल, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, नगरपालिका नीमच