मतदाताओं के सम्मान को कभी कम नहीं होने दूंगा और सेवा में कोई कमी नहीं रखूंगा बालकिशन धाकड़ (लाडपुरा) गांव गांव में मिल रहा है श्री धाकड़ को अपार जनसमर्थन

*मतदाताओं के सम्मान को कभी कम नहीं होने दूंगा और सेवा में कोई कमी नहीं रखूंगा—— बालकिशन धाकड़ (लाडपुरा)*
*गांव गांव में मिल रहा है श्री धाकड़ को अपार जनसमर्थन*
सिंगोली:- जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड क्रमांक एक से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार बालकिशन धाकड़ का तूफानी जनसंपर्क जारी है जनसंपर्क के दौरान श्री धाकड़ गांव गांव में मतदाताओं से रूबरू हो रहे हैं इस दौरान उन्हें अपार समर्थन भी मिल रहा है श्री धाकड़ ने रविवार को वार्ड क्षेत्र के किशनपूरा, ताल, झांतला, डूंगरिया, कछाला, पाटन, प्रेमपुरा,चंल्दू, मैं तूफानी जनसंपर्क किया जहां मतदाताओं ने उन्हें भरपूर समर्थन देने का वादा कर विजयी होने का आशीर्वाद दिया इस दौरान श्री धाकड़ ने मतदाताओं से कहा कि आप लोगों ने आशीर्वाद दिया तो मैं आप लोगों के सम्मान को कभी कम नहीं होने दूंगा और सेवा में कोई कमी नहीं रखूंगा उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सेवा का है पद प्रतिष्ठा उनके लिए मायने नहीं रखती मैंने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आम लोगों के लिए कार्य किया है और आगे भी करता रहूंगा उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए वे तीर कमान के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें आशीर्वाद दें यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है इसी चुनाव से गांव की तकदीर और तस्वीर तय होती है इसलिए मैं आप लोगों से अनुरोध करता हूं कि सही समय पर सही फैसला ले