मदर टेरेसा एजूकेशन एंड वेल्फेयर ऑर्गनाइेजेशन द्वारा शिक्षा सहायक एवं एरिया मैनेजर के पद हेतु परीक्षा का आयोजन करवाया गया

नीमच / आर.बी.एस.कॉलेज में 15 /01/2023 रविवार को मदर टेरेसा एजुकेशनल एंड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शिक्षा सहायकों एवं एरिया मैनेजरो की पोस्ट के लिए परीक्षा करवाई गई। जिसमें 2 पाली में ( पहली 1002 एवं द्वितीय 1057 ) कुल 2059 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें गरीब असहाय बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने हेतु शिक्षा केंद्र खोले जाने हैं । इसके लिए ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जिला मुख्यालय नीमच से शिक्षा केंद्र संचालित किए जाएंगे । जिसमें परीक्षा प्रभारी हिमांशु सोनी , प्रवीण जी , रवि जी , सब डायरेक्टर – सुरेश जी सालवी , डी.ओ. – भेरुलाल जी , एवं अनिल जी शर्मा , तरविंदर जी एवं आर.बी.एस कॉलेज प्रभारी K.L.Amrude एवं समस्त स्टाफ और सांवलिया जॉब कंसलटेंसी सेंटर डायरेक्टर – राकेश माली और सुनील नागदा , सुनीता मोरवाडिया , हरीश मालवीय , चेतन भट्ट एवं साधना ठाकुर (मंदसौर ) एवं टीम उपस्थित रही।