मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग का कॉलेज चलो अभियान कार्यक्रम संपन्न

रामपुरा
मध्यप्रदेश शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान कार्यक्रम दिनांक 1 से 15 मई तक विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा संचालित किया गया । जिसके तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के द्वारा भी रामपुरा परिक्षेत्र के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में उक्त कार्यक्रम का संचालन किया गया। रामपुरा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.जाकिर हुसैन बोहरा एवं कॉलेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी प्रो.भरत कुमार धनगर ने बताया कि शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के शैक्षणिक स्टाफ की टीमों का गठन कॉलेज चलो अभियान के लिए किया गया तथा शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुरा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बरलाई, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गांधी सागर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल हाडीपिपलिया,श्री एस.एल.पटेल हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुरा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चचोर,शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुरा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बैंसला,
मो. हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुरा, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कुकड़ेश्वर, शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल कुकड़ेश्वर आदि विभिन्न शासकीय अशासकीय विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया,विषय चयन की जानकारी,छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को बताई गई । साथ ही कॉलेज चलो अभियान से संबंधित समस्त प्रपत्रों को विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगाया गया। जिससे कि विद्यार्थी उत्साह के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अपनी रुचि के अनुसार विषय चयन कर प्रवेश ले सके। उक्त टीम के द्वारा महाविद्यालय की उपलब्धियों संचालित पाठ्यक्रमों एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्र हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी साझा की गई। सभी विद्यालयों के प्राचार्यो से आग्रह किया कि 12वी विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करें। रामपुरा महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टाफ के द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए सफलतापूर्वक उक्त कार्य को किया गया।