नीमच

मनासा एसडीएम ऑफिस राजस्व शाखा पर 2 कर्मचारी आकस्मिक मृत्यु पर नम हुई आंखें स्टाफ़ परिवार ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

मनासा। राजस्व विभाग के दो कर्मचारी की अकस्मात मौत होने के कारण शोक की लहर छा गई। ग्राम पंचायत बालागंज की पटवारी भावना भट्ट का कैंसर के दौरान इंदौर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। वहीं कमल तावड़ की रामपुरा के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सड़क हादसे में इनकी मौत हो गई। जिस से गांव सहित राजस्व विभाग में शोक की लहर छा गई। आज सोमवार को सुबह मनासा अनुविभागीय कार्यालय परिसर में उपस्थित स्टाप ने कमल तावड़ व भावना भट्ट के तस्वीर पर माल्यापर्ण कर दो मिनिट का मौन रख नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । इस दोरान एसडीएम पवन बारिया,तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा, नायाब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग का समस्त स्टाप मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button