मनासा: कलेक्टर के सख्त तेवर, एक पंचायत सचिव को किया निलंबित, 15 रोजगार सहायकों को थमाया नोटिस, पढ़े पूरी खबर

मनासा: कलेक्टर के सख्त तेवर, एक पंचायत सचिव को किया निलंबित, 15 रोजगार सहायकों को थमाया नोटिस, पढ़े पूरी खबर
मनासा मे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न
नीमच। नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना की अध्यक्षता में जनपद पंचायत मनासा एवं नगर परिषद मनासा, कुकड़ेश्वर एवं रामपुरा की जनसेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों की संख्या की समीक्षा बैठक हुई। जिसमे कलेक्टर ने सख्त तेवर दिखाते हुए एक पंचायत सचिव को निलंबित करने के आदेश दिए, साथ ही ढिलाई बरतने वाले 15 रोजगार सहायकों को भी नोटिस थमाया।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या उनके निराकरण की स्थिति आदि की विस्तार से समीक्षा की कलेक्टर ने क्षेत्र के 15 रोजगार सहायकों को अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं साथ ही एक पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश भी दिए हैं।
बैठक में एसडीएम पवन बारिया अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर एवं जनपद मनासा के सीईओ डीएस मेश्राम भी उपस्थित थे।