नीमच
मनासा थाना प्रभारी आरसी दांगी के सुपुत्र अभिषेक ने किये जे.ई. ई. में 98% अंक प्राप्त

मनासा थाना प्रभारी आरसी दांगी के सुपुत्र अभिषेक ने किये जे.ई. ई. में 98% अंक प्राप्त
नीमच। नीमच जिले के मनासा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी आरसी दांगी के सुपुत्र अभिषेक सिंह ने देश मे अपने पिता और पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
मनासा थाना प्रभारी आरसी दांगी में पुलिस विभाग में व्यस्तता के बाद अपने बेटे अभिषेक सिंह दांगी की बेहतर शिक्षा पर ध्यान रखा और कल आये जे.ई.ई. के रिजल्ट में देश में अपना नाम रोशन किया ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन मैंस 2023 में अव्यल आकर 97.50 परसेंटाइल अंक अजित किए । उनकी इस उपलब्धि पर पूरे जिले भर से बधाई दी जा रही है।