मनोज प्रजापत को जीएसटी कस्टम ऑफिसर बनने पर महेश पाटीदार ने सम्मानित किया।

मंदसौर।मल्हारगढ़ तहसील के एक छोटे से गांव लुनाहेड़ा कें निवासी मनोज पिता जगदीश प्रजापत ने काफी सघर्ष करने बाद आखिर आज उनको सफलता प्राप्त हुई।मनोज का GST कस्टम ऑफिसर के पद पर चयनित हुआ है।ओर अभी शिवपुर में पोस्ट होगी।मनोज शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छे अंको से उतीर्ण होता था,मनोज के पिता खेती का व्यवसाय करते है तथा पिपलिया मंडी में एक छोटी दुकान गेस वेल्डिंग का कार्य करते है।मनोज का स्वागत करने के साथ उसके पापा मम्मी का भी स्वागत किया, गांव के नागरिकों ने माला ओर मुंह मिठाई खिलाकर सम्मान किया,इस अवसर पर रामनिवास पाटीदार,महिपाल सिंह,नंदकिशोर पाटीदार,गोपाल पाटीदार,कैलाश कुमावत,रोहित शर्मा ( उपसरपंच),परसराम कुमावत,राजेन्द्र पाटीदार,लोकेश शर्मा,हरिकिशन पाटीदार,जीवन दास,श्यामलाल धनगर,सुभाष चंगेरिया,करन मालवीय,हेमन्त पाटीदार,राजेश धनगर सभी गांव के नागरिक उपस्थित थे।
मनोज ने इसके पीछे उसके मम्मी पापा का सँघर्ष बताया,ओर कहा इनके आशीर्वाद से ही आज इस मुकाम पर पहुँचा हु।