महाकाल मुक्तिधाम पर लगी आग: मौके पर पहुंची रामपुरा फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां: बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

मुकेश राठौर
रामपुरा
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात रामपुरा तहसील मुख्यालय के नाका नंबर दो पुलिस थाना के सामने स्थित महाकाल मुक्तिधाम पर रात्रि 8:00 बजे एकाएक आग लग गई अभी नवरात्रि के चलते हैं शमशान प्रांगण में स्थित भेरुजी के स्थान पर प्रतिदिन भक्तों का आवागमन होता रहता है शाम को भैरव बाबा के दर्शन करने भक्तगण ललित राठौर एवं हिमांशु मकवाना महाकाल मुक्तिधाम पहुंचे तो उन्होंने मुक्तिधाम स्थित प्रांगण में आज की लपटों को देखकर महाकाल मुक्तिधाम के व्यवस्थापक श्री अमर लाल बडोलिया को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी गई इस पर अमरलाल बडोलिया एवं समिति सदस्यों द्वारा रामपुरा नगर परिषद सूचना देकर स्थिति से अवगत कराया सूचना पाकर रामपुरा दमकल विभाग मौके पर पहुंचे एवं आग पर काबू पाने की कोशिश की परंतु आग अपने विकराल रूप में फिर तुरंत दूसरी फायर ब्रिगेड को भी बुलाना पड़ा तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका महाकाल मुक्तिधाम के व्यवस्थापक श्री अमरलाल बड़ोदिया ने जानकारी देते हुए बताया की आगजनी की घटना में श्मशान में पड़ी हुई लकड़ियां जलकर खाक हो गई अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंचती तो श्मशान में पड़ी हुई सारी लकड़ियां जलकर राख हो जाती आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड रामपुरा के चालक नागेश परिहार फायर फाइटर राहुल गंधर्व एवं पुलिस थाना रामपुरा के एसआई अब्दुल अलीम का अहम योगदान रहा