होम

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के उद्यमिता पर आयोजित प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के उद्यमिता पर आयोजित प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन

नाथद्वारा(अमित कुमार चेचानी)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के उद्यमिता विकास पर आयोजित प्रतियोगिता का विमोचन अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों द्वारा छात्र स्वयं सहायता समूह का गठन, उद्यमिता और कारीगरी के लिए कौशल निर्माण की दिशा में एक आवश्यक कदम है।” उनके द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय, सरकार द्वारा उद्यमिता पर प्रतियोगिता के लिए जारी किये गए पोस्टर का विमोचन कर शुभारंभ किया I इस अवसर पर नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के निदेशक दीपेश पारीख, एमजीएनसीआरई की रिसॉर्स पर्सन डॉ रंजना शर्मा एवं पीआरओ धर्मेश पालीवाल मौजूद थे I 
उन्होंने राष्ट्रीय उद्यमिता माह (19 अक्टूबर – 20 नवंबर) के दौरान उद्यमिता और कारीगरी को बढ़ावा देने हेतु पोस्टर जारी किया। उन्होंने बताया की MGNCRE ने कॉलेजों के छात्रों के माध्यम से उद्यमिता विकास प्रकोष्ठों के प्रयासों का समर्थन करने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों में उद्यमिता और कारीगरी दोनों को बढ़ावा देने के लिए छात्र स्वयं सहायता समूह (SSHG) बनाने का आह्वान किया है। यह स्थानीय व्यवसायों और स्थानीय प्रशासन के साथ इंटर्नशिप और प्रशिक्षण में मदद करता है और युवाओं को उत्पादक कार्यों में कुशल बनाने का सबसे स्थायी तरीका है। श्री रामचरण शर्मा ने एमजीएनसीआरई के समय की आवश्यकता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कौशल, व्यावसायिक शिक्षा और अनुभवात्मक शिक्षा युवाओं की रोजगार योग्यता का मार्ग प्रशस्त करेगी। साथ ही उन्होंने कहा की “उद्यमिता की दिशा में छोटे कदम आर्थिक विकास को और गति प्रदान कर सकते हैं। प्रत्येक उच्च शिक्षा संस्थान को व्यावसायिक शिक्षा और कौशल, ग्रामीण उद्यमिता विकास और सामाजिक उद्यमिता पर प्रकोष्ठ बनाने की आवश्यकता है।
MGNCRE (यूनेस्को चेयर ऑन एक्सपेरिमेंटल लर्निंग, वर्क एजुकेशन एंड कम्युनिटी एंगेजमेंट), भारत सरकार के लिए एक सलाहकार इंटरफेस और एक पाठ्यक्रम विकास एजेंसी है। परिषद पूरे देश में उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ अनुभवात्मक शिक्षा, सामुदायिक जुड़ाव, सलाह, और संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व, व्यावसायिक शिक्षा, रोजगार के लिए कौशल, सतत विकास, स्वच्छता और ग्रामीण और सामाजिक उद्यमिता के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए संलग्न है।
नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, उपली ओडेन, नाथद्वारा 2020 से MGNCRE उच्च शिक्षा विभाग- शिक्षा मंत्रालय – भारत सरकार के साथ जुड़ करके स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर कार्य कर रही है इसके अतिरिक्त इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों द्वारा  कोविड प्रभावित मरीजों और उनके परिवारों को समर्थन देने का कार्य किया गया I महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (MGNCRE) द्वारा कॉलेज को “वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैंपियन 2020-2021” से भी सम्मानित किया गया था। अब यह इसके साथ ग्रामीण उद्यमिता/व्यावसायिक शिक्षा/सामाजिक उद्यमिता में भी कार्य कर रहा है। इसके लिए महाविद्यालय में सामाजिक उद्यमिता, स्वच्छता और ग्रामीण जुड़ाव प्रकोष्ठ (एसईएस-आरईसी) स्थापित किया गया है।

Related Articles

Back to top button