नीमचधर्म/कर्म

महाष्टमी पर महामाया भादवा माँ के दर्शन को पहुंचे माताजी के भक्त, कोई डीजे पर थिरकते तो कोई पैदल ही चल पड़े माता को रिझाने

नीमच। प्रेम से बोलों जय माता दी, जोर से बोलों जय माता दी… जैसे जयकारों के साथ दुर्गाष्टमी पर नीमच, मनासा, जावद सहित पूरे अंचल से महामाया माँ भादवा माताजी के हजारों भक्त झूमते गाते माताजी के दर्शन करने भादवामाता जी पहुंचे।
प्रतिवर्षानुसार शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिवस महामाया माँ भादवा माताजी के दर्शन करने भक्तों का सैलाब उमड़ा।
माता के भक्त शाम से ही पैदल व डीजे- ढोल की थाप पर माताजी के जयकारे लगाते निकले।
भक्तों की सेवा में लगे स्वल्पाहार के स्टाल- माताजी दर्शन करने के लिए जाने वाले भक्तों की सेवा में शहर के समाजसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों सहित अनेकों मित्रमंडल व ग्रुप द्वारा पूरे रास्ते भर अलग अलग फलाहार व पेयजल आदि स्टाल लगाए गए थे।
प्रशासन की व्यापक व्यवस्था: माताजी के भक्तों को व्यवस्थित व सुलभता से दर्शन हो सके और भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी नही हो इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई थी। ट्राफिक, विद्युत, जल, सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए थे।

Related Articles

Back to top button