नीमच

महिला ने बैग गिरने का बहना बनाकर बाइक रुकवा कर गाँधीसागर में कूदकर आत्महत्या की

महिला ने बैग गिरने का बहना बनाकर बाइक रुकवा कर गाँधीसागर में कूदकर आत्महत्या की   

नीमच। शुक्रवार को गाँव कुंआखेड़ा निवासी विनोद मीणा अपने गांव से अपनी पत्नी भागवंती बाई मीणा उम्र 25 वर्ष और साथ मैं 1वर्ष व 3 वर्ष के बच्चों को लेकर भानपुरा कैलाशपुर के लिए अपनी पत्नी को पीयर मिलवाने ले जा रहा था। शुक्रवार दोपहर 3 बजे गांधी सागर डेम के पुल पर गाड़ी निकलते हुए बोली की हाथ में से बेग निचे गिर गया है। जेसे ही पति विनोद मीणा ने बाइक को रोका तो पत्नी भागवंती गाँधीसागर डेम में कूद गई घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची और गोताखोर ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया पर शाम तक भागवती बाई का कोई पता नहीं चला पति विनोद मीणा से पुछताछ की तो उन्होंने बताया की उन दोनो के बिच कोई झगड़ा भी नहीं हुआ और नहीं घर में ऐसी कोई परेशानी थी। घर के अंदर सब खुशी का माहौल था। और दोनों हंसी खुशी केलाशपुर मिलने जा रहे थे जब पत्नी ने  कहा मोटरसाइकिल रोको बैग गिर गया और दौड़कर डेम में छलाँग लगा दी वही आज मंदसौर जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम गांधी सागर पहुंची है

Related Articles

Back to top button