नीमच

महेंद्र कुमार वर्मा शिक्षा विभाग से ससम्मान सेवानिवृत्त,

IMG 20220404 WA0009जेलिया परिवार मल्हारगढ़ में जन्मे महेंद्र कुमार वर्मा 40 वर्ष से सेवा देते हुए शिक्षा विभाग से 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर सम्मान समारोह के साथ सहभोज कार्यक्रम 2 अप्रैल भारतीय नववर्ष के दिन रखा गया। इस अवसर पर सेकडो सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्थाओं द्वारा श्री जेलिया का सम्मान किया गया। जेलिया परिवार का सदा समाज हित के लिए काफि सहयोग और त्याग,प्रयास रहे हैं। महेंद्र कुमार के बड़े भाई स्व.श्री लक्ष्मी देव जेलिया पूर्व में भादवामात मालवा मेवाड़ सकल चोकि के अध्यक्ष रहते हुए समाज के लिए गौरव के कार्य किये गए है तथा मालवा के रामदेवरा कहे जाने वाले बाबारामदेव जी मंदिर मल्हारगढ़ के पुजारी भी जेलिया परिवार ही है । इस अवसर पर गंगापुत्र रेगर महासंघ मध्यप्रांत द्वारा माला पहनाकर कर रेगर समाज कि आराध्या श्री गंगा मैया का छाया चित्र भेट कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर गंगापुत्र रेगर महासंघ मध्य प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष महेश वर्मा ,युवा प्रकोष्ट राष्ट्रिय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण बकोलिया, कमलेश बाकोलिया,आर्य दिलीप मांदोरिया,धीरज मंडोरिया,संतोष तोंगारिया, आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button