मानवाधिकार एवं महिला अधिकार संवाद कार्यशाला का आयोजन

*मानवाधिकार एवं महिला अधिकार संवाद कार्यशाला का आयोजन*
*मंजरी फाउंडेशन, हिंदुस्तान जिंक और सखी संगम समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम*
*35 गांव से लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया*
चित्तौड़गढ़। दिनांक 10 दिसंबर 2022 शनिवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंजरी फाउंडेशन, हिंदुस्तान जिंक और सखी संगम समिति के संयुक्त तत्वावधान में मानवाधिकार एवं महिला अधिकार संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित, प्रयास संस्थान से संगीता त्यागी और रामेश्वर, सखी वन स्टॉप सेंटर से नीतू जोशी व महिला काउंसलर पूजा साहू, आकाशवाणी उद्घोषक अमित चेचाणी और हिंदुस्तान जिंक से सियाराम जाट बतौर अतिथि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सभी अथितियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और महिलाओं ने दीपवंदना की । सभी अथितियों ने अपने उद्बोधन में महिला अधिकार और मानवाधिकार के बारे में अपने विचार और जानकारियां महिलाओं के समक्ष रखी।
पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित ने महिलाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया और कहा कि अगर महिला शिक्षित होगी तो वह अपने अधिकारों के प्रति हमेशा सजग रहेगी और समाज में होने वाले अच्छे – बुरे के बारे में जानकारी रख सकती है। सखी वन स्टॉप सेंटर की नीतू जोशी ने बताया कि यदि कोई भी महिला अपने अधिकारों से वंचित है या उसके साथ किसी भी प्रकार की हिंसा या अत्याचार हो रहा है तो आप 181 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है और यदि कोई महिला जिसे घर से निकाल दिया जाता है तो उसके लिए यह सेंटर कानूनी रूप से उसकी सहायता करेगा और उसका अधिकार दिलाने में मदद करेगा। प्रयास संस्थान से संगीता त्यागी और रामेश्वर लाल द्वारा महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहने व होने वाले शोषण के विरोध में आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया व उपस्थित महिलाओं से नारे भी लगवाए। आकाशवाणी उद्घोषक अमित चेचाणी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों की रक्षा के लिए मीडिया का भी सहारा ले सकती है और मीडिया को सही जानकारी उपलब्ध कराकर उनके। माध्यम से महिलाएं उनके अधिकारों व न्याय प्राप्त करने में सहयोग प्राप्त कर सकती है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने जेंडर भेदभाव को कैसे कम हो, महिलाओं को शिक्षा पर जोर, उनके काम के अधिकार, समानता का अधिकार आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा खेल भी खेले गए जिसमे जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में सखी टीम से प्रोग्राम अधिकारी हरेंद्र जी, देवेंद्र सिंह, कैलाश, इकराम,भावना, धापू,मोनू, राधा, रेखा आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन में 35 गांव से लगभग 200 महिलाओं सहित भाग लिया ।