नीमच

मालवाहक वाहनों से सामान चुरा रहे हैं बदमाश रामपुरा क्षेत्र के बैंसला घाट पर दे रहे हैं वारदात को अंजाम

रामपुरा के समीपस्थ ग्राम अमरपुरा के समीपस्थ बैंसला घाट पर दिनदहाड़े चलते मालवाहक ट्रक गाड़ियों पिक अप से सामान बदमाशों द्वारा उतारा जा रहा है
मिली जानकारी के मुताबिक अमरपुरा ग्राम चंद्रपुरा के निवासियों ने बताया कि कल अमरपुरा बैंसला घाट पर दिन में चलती गाड़ी से सामान चुराने की हिम्मत चोरों ने की है कुछ दिनों पहले राजस्थान से आ रही पिकअप से बोरिया उतार ली गई थी कल 4:05 बजे शाम दो मोटरसाइकिल पर आए4 बदमाशों ने एक ट्रक से 4 खाद्य तेल की 15 लीटर की केन चलते ट्रक से उतारने की घटना को अंजाम दिया है वही कुछ दिन पहले राजस्थान से आ रही पिकअप से बोरिया उतार ली गई थी बदमाशों ने एक मारुति वैन को रुकवा कर लूटपाट की कोशिश की आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है ऐसे में आसपास के गांव अमरपुरा बैंसला के निवासियों की बदनामी हो रही है एक तरफ अमरपुरा बैंसला घाट है तो दूसरी तरफ भदाना चंद्रपुरा घाट है दोनों के बाद लगातार जंगली इलाका है जिसका पूरा फायदा बदमाश उठा रहे हैं आसपास के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में या तो पुलिस चौकी या पुलिस सहायता केंद्र या फिर उचित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए ताकि इस प्रकार की होने वाली वारदातों पर रोक लग सके गौरतलब हो कि यह क्षेत्र मोबाइल नेटवर्किंग के मामले में भी पिछड़ा हुआ है जिसके कारण कोई भी घटना होती है उसकी तुरंत जानकारी थाना रामपुरा को उपलब्ध कराने में नेटवर्किंग की समस्या के कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है

Related Articles

Back to top button