मिठाई के साथ डब्बा भी तोल रहे मिठाई व्यापारी ग्राहकों की जेब पर डाल रहे ढाका

रामपुरा (मुकेश राठौर)
शहर में मिठाई के साथ गत्ते का डिब्बा तोल कर कई दुकानदार ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं। जितनी महंगी मिठाई उतना ही महंगा गत्ते के डिब्बे का मूल्य लगाया जा रहा है। एक किलो मिठाई लेने पर ग्राहक को सौ से 150 ग्राम मिठाई का नुकसान हो रहा है। इस बात से अनजान ग्राहक भी बिना सवाल किए डिब्बा लेकर चले जा रहे हैं। कुछ एक ग्राहक जो सवाल- जवाब करते हैं उन्हें भी सही दाम नहीं लगाया जा रहा। गौरतलब है कि मिठाई के डिब्बे के वजन को शामिल करना गैरकानूनी है। कुछ ग्राहकों ने बताया कि अधिकतर दुकानदार डिब्बे के साथ मिठाई तोल जहां उपभोक्ताओं को सौ से डेढ़ सौ ग्राम मिठाई कम देते हैं, लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई अधिकारी या प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। ग्राहकों ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने बताया बीस-तीस रुपये के गत्ते के डिब्बे को भी मिठाई के मूल्य के बराबर राशि के हिसाब से बेच कर उपभोक्ताओं के साथ सरेआम ठगी कर रहे हैं। जबकि नियमानुसार दुकानदार मिठाई तोलकर ही डिव्बे में डाल सकता है या पहले डिब्बे का वजन कर फिर उसके मिठाई भरेगा। यदि डिब्बे का भार 200 ग्राम होता है तो दुकानदार एक किलो मिठाई लेने वाले उपभोक्ता के लिए एक किलो 200 ग्राम मिठाई तोल कर देगा। शहर के गणमान्य लोगों ने उपभोक्ताओं की जेब पर ध्यान रखने के लिए प्रशासन से मिठाई की दुकानों की निगरानी व डिब्बे के साथ मिठाई वजन करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जाए।