चित्तौड़गढ़

मिठाई व्यवसायी के पुत्र पर फेसबुक पर दोस्ती कर युवती के साथ बलात्कार करने का अरोप

देवयानी शर्मा

निम्बाहेड़ा। मण्डी चौराहा स्थित एक मिठाई व्यवसायी *पण्डित चाट सेंटर* के पुत्र पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर आर्थिक एवं शारीरिक शोषण करने का प्रकरण निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस थाना पर दर्ज करवाया है। पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर युवक के विरूद्ध भादसं की धारा 376, 313 एवं 377 में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच आरम्भ की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 27 वर्षीय युवती ने *कमलेश पिता नन्दलााल व्यास* निवासी आलोक स्कूल के समीप, आदर्श कॉलोनी निम्बाहेड़ा के विरूद्ध कोतवाली पुलिस थाना पर प्रकरण दर्ज करवाते हुए बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से *कमलेश* ने उसके साथ दोस्ती कर धीरे धीरे मेल जोल बढ़ाने के बाद उस पर दबाव बनाकर शादी का झांसा देते हुए उसके पहले पती से तलाक करवा करवा दिया। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार तलाक के पश्चात आरोपी युवक कमलेश उसेशादी करने के नाम पर उसके एक मित्र के घर ले जाकर अवैध तौर पर शारीरिक संबंध बनाना आरम्भ कर दिए तथा हर बार शादी करने की बात को बहाना बनाते हुए टालता रहता तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा तथा विरोध करने पर जबरदस्ती भी करता था।
इस दौरान युवती गर्भवती भी हो गई जिसकी जानकारी कमलेश को देने पर उसने युवती की जांच चित्तौडग़ढ़ सरकारी अस्पताल में करवाने के पश्चात पुन: निम्बाहेड़ा लाकर गर्भपात करने वाली दवाईयों की डबल डोज देकर युवती का गर्भपात करवाया, जिससे युवती की स्थिति काफी बिगड़ गई थी तथा वह मरणासन की स्थिति तक पहुंच गई थी।
युवती ने दर्ज प्रकरण में बताया कि *कमलेश* के शादीशुदा होने का पता चलने पर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का विरोध किया तो *कमलेश* ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर उसके साथ शादी करने का वादा कर उसके साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाए तथा उसका शारीरिक शोषण करता रहा। मानसिक रूप से परेशान युवती ने जब संबंध बनाने से मना किया तो कमलेश और उसका भाई *जयश* उसके साथ झगड़ा कर डराने धमकाने लगे तथा रिपोर्ट नहीं करने का दबाव बनाने लगे।
इस प्रकरण में युवती ने मजिस्टे्रट के समक्ष उपस्थित होकर भी उसके साथ हुई ज्यादती के बयान दिए हैं। जिनके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button