मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत ढाणी शिविर में मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सुनी जन समस्या और समाधान के निर्देश दिए

अठाना = मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत आवेदन प्रस्तुत करने वाले सभी पात्र आवेदको को लाभ का वितरण किया जावेगा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र आवेदक अपने आवेदन मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्रस्तुत करें और जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाए यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने आज शनिवार को जावद अठाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढाणी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में जन समस्याओं से रूबरू होते हुए कहा श्री ओमप्रकाश सखलेचा जी ने शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने और पात्र लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए इस मौके पर मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने लड़की लक्ष्मी योजना के तहत लाडली लक्ष्मीयो को लाभ पत्र वितरित किए जन समस्या सूनी और निराकरण के निर्देश दिए
इस मौके पर मंत्री श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा जी के साथ नीमच जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल जी जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल जी चारण मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू मंडल महामंत्री जयप्रकाश पांडला मंडल मंत्री प्रेमसिंह सिसोदिया नगर परिषद जावद अध्यक्ष सोहन लाल माली नगर परिषद अठाना अध्यक्ष श्रीमती रिंका सचिन जैन सी ई ओ आकाश जी धार्वे तहसीलदार देवेंद्र जी कछावा जनपद से तिवारी जी कृषि विभाग से एस के बगेल उद्यानिकी विभाग से कमलेश जी चौहान पी एच ई विभाग से कलमे जी बिजली विभाग से मुजाल्दे जी
साथ ही दुर्गाशंकर बैरागी जनपद सदस्य कारूलाल धाकड़ सरपंच ग्राम पंचायत सरोदा राहुल धाकड़ तुम्बा मनीष धाकड़ उम्मेदपुरा सत्यनारायण धाकड़ हनुमंतिया निर्मल हनुमंतिया यशवंत जी यादव सुवाखेड़ा चेनराम गुजरखेड़ी साखला पूर्व सरपंच रामचंद्र जी सरोदा
ग्राम पंचायत ढाणी से सरपंच पिंकी दिलीप धाकड़ पंचायत सचिव घनश्याम जी सालवी सह सचिव सुरेश जी गॉड हल्का पटवारी ओमप्रकाश सुथार उप सरपंच मुकेश जी दायमा बूथ अध्यक्ष मुकेश जी गरासिया कैलाश जी चावडा पवन सिंह बंजारा पत्रकार निर्भय राम धाकड़ ऊकार लाल धाकड़ खेमराज गॉड गिसालाल जी धाकड़ राधेश्याम धाकड़ जमनालाल धाकड़
मेंबर सोहन लाल जी भेरूलाल जी जगदीश जी चावडा अशोक दायमा कज्जाबाई बद्रीलाल जनपद गब्बा जी गॉड रोडीलाल जी एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे
साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ता मांगीलाल जी काशीराम जी चडोल ऊकार जी अज्जू सिंह जी सरोदा प्रेमसिंह सिसोदिया दलेंद्र जी गोविंद जी सक्तपुरिया मुकेश जी सक्तपुरिया शौकीन जी संभूलाल
जी