मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आजीविका मिशन पीएम स्वनिधि सेफ़सिटी सहित विभागीय प्रदर्शनी एवं सामग्री का किया अवलोकन

*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि, सेफसिटी सहित विभागीय प्रदर्शनी एवं सामग्री का किया अवलोकन*
भोपाल:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के गृह प्रवेशम् कार्यक्रम के उपरान्त उपस्थित जनसमूह से भेंट की। स्टेडियम प्रांगण में लगाई गई विभिन्न विभागीय प्रदर्शनी के साथ-साथ प्रदर्शित कि गई पीएम स्वनिधि, आजीविका मिशन, सेफसिटी, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा तथा ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों एवं स्वसहायता के उत्पादों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शित सामग्रीयों के बारे में संचालकों से जानकारी ली और इस प्रदर्शनी की प्रशंसा की। प्रदर्शनी में मुख्यरूप से स्वसहायता समूह द्वारा मिट्टी से बनाए गए खिलौने, सजावटी सामान, मूर्तियां, कपड़े आदि को निहारा। उन्होंनेे सेफसिटी की प्रदर्शनी स्टॉल पर बालिकाओं से चर्चा की और उनके साथ तथा अन्य स्टॉलों के संचालकों के साथ फोटो खिंचवाया। उन्होंने नव निहाल बच्चे से हाथ मिलाया, दुलार किया और शुभाशीष दिया वापस लौटते वक्त मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकारों से भेंट की और उनके साथ फोटो खिंचवाया।