“मूवपाया” के “मेवाड़ अभिव्यक्ति” आयोजन में रंगारंग प्रस्तुतियों ने जमाया रंग

“मूवपाया” के “मेवाड़ अभिव्यक्ति” आयोजन में रंगारंग प्रस्तुतियों ने जमाया रंग
मेवाड़ विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग के तत्वावधान ने आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
चित्तौड़गढ़(लाइव रिपोर्ट-अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ विश्वविद्यालय चित्तौड़गढ़ के मूवपाया (MUVPAYA) (मेवाड़ यूनिवर्सिटी विजुअल, परफार्मिंग आर्ट्स योगा एंड एस्ट्रोलॉजी) “मेवाड़ अभिव्यक्ति” के तहत दिनांक 17 दिसंबर 2022 शनिवार को विभिन्न आयोजन हुए। मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को मेवाड़ विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि आकाश इंस्टीट्यूट के प्रबन्ध निदेशक जे.सी. चौधरी रहे। इस अवसर पर फाइन आर्ट विभाग की डीन प्रो (डॉ) चित्रलेखा सिंह ने बताया कि समारोह के प्रथम सत्र के दौरान डाॅ. चौधरी द्वारा मेवाड़ आर्ट गैलरी में लगी चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। अतिथि ने पेंटिंग विभाग के प्रो. ओमप्रकाश सालवी के निर्देशन में विभिन्न प्राध्यापकों, कलाकारों, विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई आर्ट गैलरी में लगी विभिन्न पेंटिंग के बारे में गहनता से जानकारी ली। उन्हें पेंटिंग इतनी पसंद आयी कि विद्यार्थियों के द्वारा बनी हुई कुछ पेंटिंग को हाथों हाथ खरीद भी लिया। इस प्रदर्शनी में ओम सालवी द्वारा बनाई गई स्वयं अतिथि जैसी चौधरी की पोट्रेट पेंटिंग भी भेंट की गई। उन्होंने फाइन आर्ट विभाग में स्थित विभिन्न म्यूजियम जिसमें प्रभास जोशी महात्मा गांधी म्यूजियम, मेवाड़ म्यूजियम,मेवाड़ आर्ट पेंटिंग गैलरी, स्वतंत्रता संग्राम म्यूजियम को देखा और उनके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली।
फाइन आर्ट विभाग के ब्रांड मैनेजर अमित कुमार चेचानी ने बताया कि दूसरे सत्र में अपराह्न 3.30 बजे से मेवाड़ विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप सेमिनार हॉल में मूवपाया (MUVPAYA) (मेवाड़ यूनिवर्सिटी विजुअल, परफार्मिंग आर्ट्स योगा एंड एस्ट्रोलॉजी) “मेवाड़ अभिव्यक्ति” के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । प्रोफेसर (डॉ) चित्रलेखा सिंह के निर्देशन में हुए मूवपाया आयोजन का उद्घाटन प्रोमो रिलीज के साथ बटन दबाकर समाज सेविका माताश्री कमलादेवी गदिया के हाथों किया गया। इस कार्यक्रम में संगीत विभाग के डॉ. त्रिगुनातीत जैमिनी सितार पर राग हँसध्वनि, बांसुरी पर डॉ. राजर्षि कुमार कसौधन की शास्त्रीय धुन, शास्त्रीय गायन में रोशनी कसौधन ने “रंगी सारी गुलाबी” हरिओम गंधर्व द्वारा राजस्थानी गीत “केसरिया बालम” प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित अतिथियों ने बहुत आनंद उठाया। नृत्यों की श्रृंखला में कत्थक नृत्य सुमिता शर्मा व ओड़िसी नृत्य कुंजलता मिश्रा व ग्रुप, मेवाड़ी ग्रुप नृत्य बृषभानु नंदिनी झा के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। नृत्यों की इन विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों से सेमिनार हॉल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में राजेश कुमार सैनी के निर्देशन में “ए वुमन अलोन” ड्रामा प्रस्तुत किया गया। योग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा प्रो. सुरभि शर्मा के निर्देशन में योग का प्रदर्शन भी किया गया। हैरतअंगेज योग की क्रियाओं ने दर्शकों को दांतो तले उंगली दबा लेने पर मजबूर कर दिया। समारोह में ज्योतिष विभाग के प्रो. (डॉ) ओमप्रकाश शर्मा, प्रो. लीला जोशी, फोटोग्राफर बिवास बनर्जी, गोपाल बारेठ का सहयोग रहा। इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ. अशोक कुमार गदिया कुलपति प्रो. (डाॅ.) आलोक मिश्रा, ओएसडी एच विधानी, समाज सेविका कमला गदिया, मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी के चेयरमैन गोविन्द लाल गदिया, राधा कृष्ण गदिया, सुनील गदिया, डाॅ. अलका अग्रवाल, प्रतिकुलपति आनन्द वर्द्धन शुक्ला, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डी. के. शर्मा, डायरेक्टर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हरीश गुरनानी, उपकुलसचिव दीप्ति शास्त्री, प्रो. (डॉ) सोनिया सिंगला, प्रो. चेताली अग्रवाल, डॉ सुमित पांडे, डॉ. ए.एल. जैन, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित, अतिथि जे सी चौधरी के साथी कुलदीप जी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व समस्त प्राध्यापक सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।