होम

“मूवपाया” ग्रुप का “मेवाड़ अभिव्यक्ति” आयोजन 17 दिसंबर शनिवार को

“मूवपाया” ग्रुप का “मेवाड़ अभिव्यक्ति” आयोजन 17  दिसंबर शनिवार को

मेवाड़ विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग के तत्वावधान में होगी विभिन्न प्रस्तुतियां

SAVE 20221216 151557 f82a5a43

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ विश्वविद्यालय चित्तौड़गढ़ के मूवपाया (MUVPAYA) (मेवाड़ यूनिवर्सिटी विजुअल, परफार्मिंग आर्ट्स योगा एंड एस्ट्रोलॉजी) “मेवाड़ अभिव्यक्ति” के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति पेश करेंगे। मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि जै. सी. चौधरी होंगे। इस अवसर पर फाइन आर्ट विभाग की डीन प्रो (डॉ) चित्रलेखा सिंह ने बताया  कि दिनांक 17 दिसंबर शनिवार, अपराह्न 2.30 बजे मेवाड़ विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप सेमिनार हॉल में होने वाले  इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।  फाइन आर्ट विभाग के ब्रांड मैनेजर अमित कुमार चेचानी ने बताया कि प्रोफेसर (डॉ) चित्रलेखा सिंह के निर्देशन में  होने वाले इस आयोजन में जिसमें संगीत विभाग के डॉ. त्रिगुनातीत जैमिनी सितार पर राग हँसध्वनि,  बांसुरी पर डॉ. राजर्षि कुमार कसौधन की शास्त्रीय धुन, शास्त्रीय गायन में रोशनी कसौधन व हरिओम गंधर्व द्वारा राजस्थानी गीत केसरिया बालम प्रस्तुत किया जाएगा। नृत्यों की श्रृंखला में कत्थक नृत्य सुमिता शर्मा व ओड़िसी नृत्य  कुंजलता मिश्रा व ग्रुप, मेवाड़ी ग्रुप नृत्य बृषभानु नंदिनी झा के निर्देशन में प्रस्तुत किया जायेगा। राजेश कुमार सैनी के निर्देशन में “ए वुमन अलोन” ड्रामा प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर योग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा प्रो. सुरभि शर्मा के निर्देशन में योग का प्रदर्शन,  पेंटिंग विभाग के प्रो. ओमप्रकाश सालवी के निर्देशन में पेंटिंग के विद्यार्थियों द्वारा पेंटिंग की प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की जाएगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी शिक्षक व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button