होम

‘मूवपाया’ ग्रुप “मेवाड़ अभिव्यक्ति” के तहत गाजियाबाद में देगा कबीर गायन पर प्रस्तुति

‘मूवपाया’ ग्रुप “मेवाड़ अभिव्यक्ति” के तहत गाजियाबाद में देगा कबीर गायन पर प्रस्तुति

डीन प्रो. (डॉ) चित्रलेखा सिंह के निर्देशन में ‘मूवपाया’ के कलाकार देंगे प्रस्तुति

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ विश्वविद्यालय चित्तौड़गढ़ के ‘मूवपाया’ के कलाकार ग्रूप ऑफ मेवाड़ अभिव्यक्ति के तहत प्रसिद्ध पत्रकार प्रभाष जोशी जी के तेहरवें पुण्यस्मरण में कबीर गायन की प्रस्तुति पेश करेंगे। फाइन आर्ट संकायाध्यक्ष प्रो० चित्रलेखा सिंह ने बताया कि  6 नवंबर को मेवाड़ संस्थान गाज़ियाबाद में होने  वाले  इस आयोजन में 8 भजन प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें गायिका रोशनी कसौधन के साथ सितार पर डॉ. त्रिगुणातीत जेैमिनी, बांसुरी पर डॉ. राजर्षि कुमार कसौधन, तबले पर  हरिओम गंधर्व शिरकत करेंगे। इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि प्रसिद्ध पत्रकार प्रभाष जोशी का मेवाड़ विश्वविद्यालय के आरंभ करने में  महत्वपूर्ण मानस सहयोग रहा है। यही कारण रहा है कि उनकी याद में मेवाड़ विश्वविद्यालय के संग्रहालय का नाम प्रभाष जोशी गांधी संग्रहालय रखा गया है, जो गदिया परिवार की तरफ से उनके प्रति श्रद्धांजलि है।  इस आयोजन में प्रस्तुत होने वाले भजनों की विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में रिहर्सल हुई जिसमें कलाकारों के साथ विभाग की डीन प्रो. (डॉ) चित्रलेखा सिंह व फाइन आर्ट विभाग के ब्रांड मैनेजर अमित चेचानी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button