मेडिटेशन का मतलब ही मन को मित्र बनाना- आशा दीदी
मेडिटेशन का मतलब ही मन को मित्र बनाना- आशा दीदी
चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। आत्मा स्वयं ही अपना मित्र है और स्वयं ही अपना शत्रु वह मित्र तभी बनता है जब मन के अंदर सुंदर विचारों का निर्माण करता है, सद्गुणों के आधार पर विचारों का निर्माण करता है । जब मन के अंदर अशुद्ध विचारों को पनपने देता है इसलिए जब मन मनुष्य का कर्मेंद्रिय के अधीन हो जाता है गुलाम बन जाता है तब वह शत्रु हो जाता है और जब कर्मेंद्रियों को जीत लेता है तब इंद्रजीत बनता है तब वही मन मित्र भी बन जाता है तो मेडिटेशन माना ही मन को मित्र बनाने की कला मनुष्य का मन आज उसको हमने बेलगाम घोड़े की तरफ फ्री छोड़ दिया है। इसलिए अनेक दिशा में घूम कर के हमें परेशान कर रहा है तो आवश्यकता है इस बेलगाम घोड़े को हमें थोड़ी सी लगाम कसने वाले यह विचार चरित्र निर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी द्वारा राजयोगिनी आशा दीदी जी ने मेले में आने वाले सभी दर्शकों को यह संदेश दिया और बताया इस मेले का उद्देश्य मनुष्य के चरित्र का निर्माण होना क्योंकि आज मनुष्य के चरित्र में गिरावट आ गई व स्वयं को भूल गया है। इसलिए दुख चिंता और नेगेटिविटी का शिकार हो गया है आज मनुष्य को आवश्यकता है स्वयं के मन को सशक्त बनाने की जो इस मेले के अंदर कई लोगों ने इसका लाभ लिया और इस राजयोग मेडिटेशन कोर्स को सीखने के लिए अपना चरित्र निर्माण करने के लिए सेवा केंद्र पर सभी भाई बहनों लाभ लेने के लिए आ रहे हैं। इस मेले का उद्देश्य है कि सभी आत्माएं जो दुखी हैं परेशान हैं और स्वयं को पहचान कर परमात्मा को पहचान कर अपना जीवन हीरे तुल्य बनाएं अपने आप को जानना है समझते बन के तो यात्रा है सीधी और सरल नहीं है इसमें दुख है , तकलीफ है, कई संघर्ष है ऐसे में स्वयं को हर परिस्थिति में हर माहौल में हम सजक एवं संतुलित रखकर और परमात्मा को अपना साथी बना कर चले। वास्तव में यही जीवन जीने की कला अहंकार और संस्कार में फर्क यही होता है कि दूसरों को झुका कर खुश होता है और संस्कारी स्वयं जो कर खुश होता है। आज मनुष्य के जीवन में यह तनाव है इसका कारण है छोटी-छोटी बातों को बड़ा बनाना और उन्हीं बातों में उलझे रहना और बार बार सोचना बार-बार सोचते हैं और इन्हीं सब बातों को छोटा करके प्रभु को समर्पित कर दें तो छोटी-छोटी बातें भी खत्म हो जाती है और हम सदा अपना जीवन खुशनुमा बना सकते हैं। इस मेले के द्वारा सभी भाई बहनों को निशुल्क शिविर सेवा केंद्र पर कराया जा रहा है सभी भाई बहन लाभ ले।