नीमच

मेरे देवतुल्य वार्ड क्षेत्रवासियों मेरे पास आपका आभार प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है यह जीत मेरी नहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के सम्मान की जीत है जानीबाई शंभूलाल धाकड़

*मेरे देवतुल्य  वार्ड क्षेत्रवासियों मेरे पास आपका आभार प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है यह जीत मेरी नही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के सम्मान की जीत है— जानीबाई शंभूलाल धाकड़*

सिंगोली । आशीर्वाददाता के रूप मे मेरे देवतुल्य वार्ड के मतदाताओं ने मुझे योग्य समझकर जिला पंचायत सदस्य पद की जिम्मेदारी मेरे कंधो पर सोपी है । यह मेरी नही आप सभी मतदाताओ व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत है में आपको विश्वास दिलाती हु की आगामी पांच वर्ष तक नही बल्कि मेरी आखरी सांस तक मे क्षेत्रवासियों की जनहित सेवा के लिए कोई कसर नही छोडूगी वार्ड क्षेत्र में चहुमुखी विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता है और रहेगी
यह उक्त बातें भाजपा की जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ ने शुक्रवार देर रात निर्वाचित होने के बाद विजयी होने की खुशी में जश्न मना रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से कही उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहां की भाजपा कार्यकर्ताओं और मेरे अपने शुभचिंतकों ने खून पसीना एक करके जिस सक्रियता से अपना कर्तव्य निभाया वो अतुल्यनीय है साथ ही मतदान के दिन वार्ड क्षेत्र की समस्त माताओ बहिनो बड़े बुजर्ग ओर युवा साथीयो आप सभी का में बहुत आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने इतनी धूप गर्मी में घर से बहार निकल कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना अमूल्य योगदान दिया । में उन सभी लोगों का भी धन्यवाद अदा करती हूं जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मेरे हक में मतदान किया नव निर्वाचित जिला पंचायत माताजी सदस्य श्रीमती जानीबाई धाकड़ ने कहा कि मतभिन्नता लोकतंत्र की बुनियाद है ।सबसे अच्छी बात यह है कि इन चुनावों में आपने पूरे उत्साह से भागीदारी निभाई यह इस बात का गवाह है कि लोकतंत्र की जड़े धीरे धीरे मजबूत हो रही है में आपके जज्बे को प्रणाम करती हूं नमन करती हूं व वार्ड के उन सभी मतदाताओ का ह्रदय से एक बार फिर आभार प्रकट करती हूं जिन्होंने न केवल मेरे लिए मतदान किया बल्कि मेरी क्षमता पर भरोसा कर मेरा प्रचार किया ।
आपका विश्वास ही भाजपा की जीत साबित हुई है मैं आप सब लोगों को एक बार फिर विश्वास दिलाती हूं कि आपके द्वारा दिया गया आशीर्वाद का कर्ज मैं क्षेत्र में भरपूर विकास कर उतारूंगी और हमेशा आप सब लोगों की ऋणी रहूंगी और कहा कि जिस तरह आपने एकजुटता का परिचय दिया है उसी तरह आप मुझे आगे भी विकास के लिए प्रेरित करते रहेंगे यही अपेक्षा मैं आप सब लोगों से करती हूं

Related Articles

Back to top button