मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में हुआ ओड़िसी नृत्य की अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना कुंजलता मिश्रा का सेमिनार

नृत्य के क्षेत्र में है स्वरोजगार के अवसर-नृत्यांगना मिश्रा
मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में हुआ ओड़िसी नृत्य की अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना कुंजलता मिश्रा का सेमिनार
मेवाड़ विश्वविद्यालय फाइन आर्ट के नृत्य विभाग की विभागाध्यक्षा है मिश्रा
चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज चित्तौड़गढ़ में ओड़िसी नृत्य की जानकारी के बारे में सेमिनार हुआ। मेवाड़ विश्वविद्यालय फाइन आर्ट विभाग डीन प्रो. (डॉ) चित्रलेखा सिंह के निर्देशन में जिसमें मेवाड़ विश्वविद्यालय की नृत्य विभाग की विभागाध्यक्षा अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना कुंजलता मिश्रा, प्राध्यापक बृषभानु नंदिनी झा एवं उनके शिष्यों पवन राजवार, प्रिया स्टेडलर, गौरांगी शर्मा ने ओडीसी नृत्य के बारे में उपस्थित छात्राओं को जानकारी दी। ओडीसी नृत्य में होने वाली कोणार्क के मंदिरों में बनी हुई प्रतिमाओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें मर्दल, पार्श्व मर्दल, बीणा, वेणु, मंजीरा से संगीत में भंगिमा के साथ-साथ मंदिरों में लगी प्रतिमाओं को अपने नृत्य में सजाया और इसके साथ साथ नौ रसों के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से छात्राओं को बताया, जिसका विद्यालय की छात्राओं ने भरपूर आनंद लिया। नृत्यांगना कुंजलता मिश्रा ने नृत्य के क्षेत्र में करियर के बारे में बता कर छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उन्हें बताया कि देश के विभिन्न शास्त्रीय नृत्य में छात्राएं विभिन्न प्रकार के कोर्स करके उसमें काबलियत हासिल कर सकती है और उसे स्वरोजगार के रूप में अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकती है। उन्होंने बताया कि मेवाड़ विश्वविद्यालय में नृत्य में विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध है जिसमें ब्रिज कोर्स, 4 वर्षीय नृत्य में डिग्री कोर्स, 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स सम्मिलित है। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ। इस अवसर पर मेवाड़ एजुकेशन सोसायटी अध्यक्ष गोविन्द लाल गदिया, निदेशक डॉ एल एल शर्मा, सभी संकायाध्यक्ष, प्राध्यापक , स्टाफ व छात्राऐं उपस्थित थी। संचालन डॉ इंद्रा बल्दवा ने किया। मेवाड़ विश्वविद्यालय फाइन आर्ट विभाग के ब्रांड मैनेजर अमित कुमार चेचानी ने जानकारी दी कि ओडीसी नृत्यांगना कुंजलता मिश्रा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बार अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी है उन्हें कई बार विभिन्न संस्थानो द्वारा राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।