*मेवाड़ विश्वविद्यालय इंडिया इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित*

*मेवाड़ विश्वविद्यालय इंडिया इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित*
*मेवाड़ विश्वविद्यालय हमेशा बेहतर शिक्षा के लिए प्रयासरत : कुलाधिपति डॉ. गदिया*
*विद्यार्थियों के केरियर को लेकर मेवाड़ विश्वविद्यालय उठा रहा है कई सराहनीय कदम: कुलपति डॉ. मिश्रा*
चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ विश्वविद्यालय गंगरार चित्तौड़गढ़ इंडिया इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुआ है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था एजुकेशन पोस्ट की ओर से यह अवार्ड प्रदान किया गया है।
समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद महेश शर्मा ने मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक मिश्रा को यह अवार्ड प्रदान किया। इस आयोजन में इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार व एजुकेशन पोस्ट के एडिटर इन चीफ शिव एस. शर्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर कुलपति डॉ मिश्रा ने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ अशोक कुमार गदिया, समस्त विश्वविद्यालय प्रबंध, पदाधिकारियों, प्रवक्ता, विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयास का नतीजा है। उन्होंने कहा कि मेवाड़ विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के केरियर को लेकर कई सराहनीय कदम उठाए हैं जिससे वह अपने जीवन में सफलता हासिल कर सके। इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मेवाड़ विश्वविद्यालय हमेशा बेहतर शिक्षा के लिए प्रयासरत रहा है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मेवाड़ विश्वविद्यालय में वर्तमान में 24 देशों के विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। मेवाड़ विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिये रोजगारोन्मुखी शिक्षा के विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम चल रहे हैं जिससे विद्यार्थी अपना अध्ययन पूर्ण कर बेहतर भविष्य बना सके।