मेवाड़ विश्वविद्यालय और दिल्ली-एनसीआर के सुपर स्पेशलिटी यशोदा हॉस्पिटल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

*मेवाड़ विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को एकेडमिक निपुणता के साथ-साथ प्रायोगिक कौशल हासिल कराने में भी लगातार प्रयासरत है: कुलाधिपति डॉ. गदिया*
*मेवाड़ विश्वविद्यालय और दिल्ली-एनसीआर के सुपर स्पेशलिटी यशोदा हॉस्पिटल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर*
*विद्यार्थियों को मेडिकल क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी से विशेषज्ञों की निगरानी में मिलेगा प्रशिक्षण*
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिल्ली-एनसीआर के प्रतिष्ठित सुपर स्पेशलिटी यशोदा हॉस्पिटल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। जिसके तहत मेवाड़ विश्वविद्यालय प्रशासन अब नर्सिंग, फार्मेसी, पैरामेडिकल, फिजियोथेरेपी, प्रबंधन समेत अन्य कोर्सेस में पढ़ रहे विद्यार्थियों को न केवल उच्च कोटि की ट्रेनिंग उपलब्ध कराएगा बल्कि उक्त करार के तहत नौकरी भी उपलब्ध कराएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब मेवाड़ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी राजधानी दिल्ली के मेडिकल क्षेत्र में मरीजों को अपनी सेवा दे सकेंगे।
प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर हरीश गुरनानी ने बताया कि एमओयू के तहत मेवाड़ यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकायों नर्सिंग, फार्मेसी, पैरामेडिकल, फिजियोथैरेपी, प्रबंधन आदि कोर्स में पढ़ रहे विद्यार्थियों को यशोदा अस्पताल में एक विशेषज्ञों की निगरानी में उच्च कोटि की ट्रेनिंग कराई जाएगी और ट्रेनिंग के बाद अस्पताल प्रशासन अपने यहां नौकरी भी उपलब्ध कराएगा। कोरोना काल के बाद मेडिकल क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं बढ़ी हैं। इस समझौते के तहत अब विद्यार्थी राजस्थान से बाहर भी दिल्ली-एनसीआर जैसे मेडिकल क्षेत्रों में प्रशिक्षण के बाद तुरंत नौकरी पा सकेंगे। उक्त समझौता पत्र हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान यशोदा हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. सुनील डागर और मेवाड़ यूनिवर्सिटी की ओर से कुलाधिपति डॉ अशोक कुमार गदिया, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य अर्पित माहेश्वरी, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के डीन ए.आर यादव आदि उपस्थित रहे।
मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया ने बताया कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को एकेडमिक निपुणता के साथ-साथ प्रायोगिक कौशल हासिल कराने में भी लगातार प्रयासरत है।