होम

“मेवाड़ विश्वविद्यालय की छात्रा को बेस्ट एमटेक थीसिस अवार्ड से किया सम्मानित”

“मेवाड़ विश्वविद्यालय की छात्रा को बेस्ट एमटेक थीसिस अवार्ड से किया सम्मानित”

चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा निकिता गर्ग को भारतीय कंक्रीट संस्थान- राजस्थान एवं अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा जयपुर में आयोजित कंक्रीट डे एवं कंस्ट्रक्शन अवार्ड समारोह में बेस्ट एमटेक थिसिस इन सीमेंट कंक्रीट अवार्ड से सम्मानित किया। थीसिस का काम सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. शशिवेंद्र दुलावत एवं हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. ईसार अहमद के मार्गदर्शन में किया गया। इस शुअवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.अशोक कुमार गदिया, कुलपति प्रो.(डॉ)आलोक मिश्रा ने छात्रा एवं सिविल विभाग को बधाई दी। निकिता गर्ग ने कंक्रीट को मजबूत करने के लिए उपन्यास दृष्टिकोण कार्बन फाइबर का उपयोग करके संरचनाएं प्रबलित पॉलिमर जैकेट पर काम किया, इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं कड़ी मेहनत एवं लगन को दिया।  डीन इंजीनियरिंग प्रो.आर राजा, डीन अकादमिक प्रो. डीके शर्मा, डिप्टी डीन इंजीनियरिंग प्रो. कपिल नाहर एवं सिविल विभाग के हिमांशु कुमार साध्या, अंशल कुमार, अभिषेक उपाध्याय सहित सभी ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button