मेवाड़ विश्वविद्यालय के योग शिक्षा के बारह विद्यार्थी अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालय योगासन चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा

मेवाड़ विश्वविद्यालय के योग शिक्षा के बारह विद्यार्थी अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालय योगासन चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा
चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालय योगासन (छात्र-छात्राएं) चैंपियनशिप 2022 -23 का दिनांक 26 से 30 दिसंबर 2022 तक किट विश्वविद्यालय भुवनेश्वर, उड़ीसा में होने जा रहा है इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय फाइन आर्ट/ योग/ज्योतिष विभाग की डीन प्रो. (डॉ)चित्रलेखा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप में मेवाड़ विश्वविद्यालय के योग शिक्षा के 12 (बारह) विद्यार्थियों का चयन हुआ है। योग विभाग की विभागाध्यक्षा सुरभि शर्मा ने बताया कि छात्राओं में आकृति, हर्षिता, दुर्गा, अनीता, शारदा, सुमन व छात्रों में बद्रीनाथ, सागर, आर्यमन, महेंद्र, बप्पा बर्मन व पिंटू का चयन इस चेम्पियनशिप के लिए हुआ है। योग ट्रेनर तौर पर बप्पा विश्वास का चयन किया गया है। ब्रांड मैनेजर अमित चेचानी ने बताया कि इन 12 विद्यार्थियों का दल विभाग हेड व ट्रेनर सहित 22 दिसंबर को भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गया है। इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ अशोक कुमार गदिया, कुलपति प्रो. (डॉ) आलोक मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान किया है और आशा व्यक्त की है कि इस चैंपियनशिप में विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।