मेवाड़ विश्वविद्यालय के चित्रकला संकाय के विद्यार्थियों ने पेंटिंग बनाकर गुरूनानक देव जी को किया याद

मेवाड़ विश्वविद्यालय के चित्रकला संकाय के विद्यार्थियों ने पेंटिंग बनाकर गुरूनानक देव जी को किया याद
गुरु नानक देव जी के जीवन दर्शन को अपनाकर मनुष्य अपना जीवन सफल कर सकता है- प्रो. (डॉ.) चित्रलेखा सिंह
चित्तौड़गढ़। दिनांक 8 नवंबर 2022 मंगलवार कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेवाड़ विश्वविद्यालय के चित्रकला के विद्यार्थियों ने गुरूनानक देव जी की जयंती पर उनकी पेंटिंग बनाकर याद किया गया। इस अवसर पर फाइन आर्ट/ योग/ एस्ट्रोलॉजी विभाग की डीन प्रो. (डॉ.) चित्रलेखा सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने संदेश दिया कि ईश्वर मनुष्य के हृदय में बसता है, अगर हृदय में निर्दयता है, नफरत है, पर-निंदा है, क्रोध आदि विकार हैं तो ऐसे मैले हृदय में परमात्मा बैठने के लिए तैयार नहीं हो सकता है। चित्रकला विभागाध्यक्ष ओमप्रकाश सालवी ने बताया कि चित्रकला विषय के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव जी की विभिन्न तरह की पेंटिंग बनाकर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। सहायक प्राध्यापक लीला जोशी ने बताया कि चित्रकला के विद्यार्थी गुंजन कुमावत, कल्पना मेहता, झलक रानी बागचर, निर्मल, कृतिका व आकाश कुमार ने भाग लिया। इस अवसर पर फाइन आर्ट विभाग के ब्रांड मैनेजर अमित चेचानी व संगीत विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ. त्रिगुनातीत जैमिनी भी उपस्थित रहे।