मेवाड़ विश्वविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आगाज

मेवाड़ विश्वविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आगाज
चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ विश्वविद्यालय में स्पेशल सात दिवसीय एनएसएस कैंप के पहले दिन की शुरुआत योग, प्रभात फेरी और सफाई अभियान से हुई। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो. आलोक मिश्रा ने कैंप की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। इसकी वैचारिक अवधारणा महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित हैं “मैं नहीं बल्कि आप”। स्वागत भाषण देते हुए प्रति-कुलपति आनन्द वर्द्धन शुक्ला ने कहा कि मेवाड़ विश्वविद्यालय ने विगत वर्ष राष्ट्रीय कैम्प कर अपनी क्षमता को साबित किया है। अब यह वक्त आ गया है कि एनएसएस वालंटियर्स अपने प्रदर्शन से पूरे भारत में विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें। ललित कला संकाय की अध्यक्ष प्रो. चित्रलेखा की देखरेख में पिडीलाइट वर्कशॉप हुई। जिसमे लीला जोशी ने प्रतिभागियों को कला के कुछ गुण सिखाए। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना, कुलगीत, एनएसएस गान से तथा समापन राष्ट्रगान से हुआ। अतिथि का स्वागत बुके एवं एनएसएस बैज से किया गया। कार्यक्रम का संचालन उर्वशी श्रोत्रिय और अबूजर तारीक ने किया। कार्यक्रम के सांध्यकालीन सत्र में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर डायरेक्टर एकेडेमिक्स डी. के. शर्मा, कुलसचिव डॉ० आर. राजा, उपकुलसचिव दीप्ति शास्त्री, डीन एग्रीकल्चर प्रो० वाई. सुदर्शन, कैंप समन्वयक शिवकुमार, सुप्रिया चौधरी, अंजलि तिवारी, तन्मय व्यास, ओपी गुर्जर, सुरभि शर्मा सहित सभी अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।