*मेवाड़ विश्वविद्यालय में जर्मनी के प्रो. कार्ल-हेंज नोएटेल का दौरा*

*मेवाड़ विश्वविद्यालय में जर्मनी के प्रो. कार्ल-हेंज नोएटेल का दौरा*
*चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय में एक दिवसीय दौरे पर पधारे जर्मनी से प्रो. नोएटेल*
चित्तौड़गढ़(लाइव स्टोरी-अमित कुमार चेचानी)। आईएसएसए जर्मनी के अंतरराष्ट्रीय खंड के अध्यक्ष प्रो. नोएटेल ने मेवाड़ विश्वविद्यालय का दौरा किया। प्रो० नोएटेल सिविल इंजीनियरिंग और सुरक्षा के विश्व स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना और विकास के लिए सोमवार को परिसर में थे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक संस्थान को व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा अवधारणा को अपनाना चाहिए। उन्होंने मेवाड़ विश्वविद्यालय की प्रणाली और उद्देश्य की सराहना की। इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ० अशोक कुमार गदिया ने कहा कि मेवाड़ विश्वविद्यालय व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा अवधारणा की परिपाटी पर चल रहा है। इसके लिये मेवाड़ विश्वविद्यालय विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय संस्थानों के सहयोग हेतु तैयार है। स्वागत भाषण कुलपति प्रो. आलोक मिश्रा ने दिया। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट निदेशक हरीश गुरनानी ने विश्वविद्यालय के बारे में विदेशी अतिथियों को प्रजेंटेशन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ० अवनीश सिंह ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने मेवाड़ विश्वविद्यालय की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय आगामी पचास वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहा है। यह एक आत्मनिर्भर भारत की ओर इसकी उड़ान को दर्शाता है।
*मुपा(MUPA) मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रेजेंटिंग आर्ट्स का विश्वविद्यालय बैंड का किया उद्घाटन*
इस अवसर पर मेवाड़ स्कूल विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस आयोजन में विशेषता यह रही कि इस दिन मुपा(MUPA) मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रेजेंटिंग आर्ट्स का मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया व जर्मनी से पधारे हुए अतिथि प्रो. नोएटेल ने ड्रम बजाकर विश्वविद्यालय बैंड का उद्घाटन किया। मुपा बैंड में भारतीय शास्त्रीय व पाश्चात्य संगीत के सम्मिश्रण ‘दिव्य प्रकाश’ की प्रस्तुति डॉ. त्रिगुणातीप जैमिनी ने दी। बांसुरी पर डॉ. राजर्षि कसौधन, तबले पर हरिओम गंधर्व तथा कीबोर्ड ड्रम गिटार पर नाइजीरियन विद्यार्थियों द्वारा संगत की गई। इस अवसर पर प्रो. चित्रलेखा सिंह ने ओम प्रकाश सालवी द्वारा बनाए गए श्री नाथ जी का सुंदर मार्बल चित्र अतिथियों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कुंज लता मिश्रा एवं वृषभानु नन्दिनी के निर्देशन में शास्त्रीय व लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन राजेश भट्ट ने तथा धन्यवाद ज्ञापन ओएसडी हुण्डल विधानी ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वंदना, कुलगीत व समापन जर्मनी व भारत के राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।