मेवाड विश्वविद्यालय “यूनिफेस्ट-2023” में विद्यार्थियों में जोरदार उत्साह।। मस्ती, उमंग के साथ दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश

मेवाड विश्वविद्यालय “यूनिफेस्ट-2023” में विद्यार्थियों में जोरदार उत्साह
मस्ती, उमंग के साथ दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश
चित्तौडगढ(लाइव स्टोरी-अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ विश्वविद्यालय में चल रहे ‘‘यूनिफेस्ट-2023’’ के अन्तर्गत शनिवार को प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक और तकनीकी इवेंट में जमकर मस्ती की और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। ‘‘रंगसाजी’’ नाम से आयोजित इवेंट पोस्टर चेम्प प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ‘‘पर्यावरण संरक्षण एवं विकास’’ संबंधित विषय पर पोस्टर बनाकर सभी को जागरूक किया और मूव मेकर्स तथा ग्रुप डांस में नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया। ‘‘रोडीज’’ नाम के इवेंट में भी प्रतिभागियों ने अपने साहस का परिचय दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की काॅर्डीनेटर वंदना चूण्डावत ने बताया कि पोस्टर चेम्प प्रतियोगिता में अप्लाईड आर्ट्स की छात्रा झलक रानी बागचार रही।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण एवं विकास से जुड़े कईं पहलुओं को दर्शाया व पोस्टर बनाकर जहाँ एक ओर वृक्षों की कटाई से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में चेताया। वहीं दूसरी ओर ग्लोबल वार्मिंग से ग्लेशियर के पिघलने और पर्यावरण के असंतुलन से होने वाले अन्य दुष्प्रभावों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंत में निर्णायक मण्डल में फाईन आर्ट्स विभाग की डीन प्रोफेसर (डॉ.)चित्रलेखा सिंह और वरिष्ठ प्रवक्ता ओम प्रकाश साल्वी ने सभी विद्यार्थियों के पोस्टर का बारीकी से आंकलन कर विजेताओं के नाम घोषित किये। जिसमें द्वितीय स्थान बी.टेक. सिविल की छात्रा फिन्चुआ मितक्या जटाऊ तथा तृतीय स्थान पर बी.वी.ए. के छात्र निर्मल बलाई, और बी.आर.आई.टी. के छात्र निलोकर इम्तियाज विजेता रहे। उक्त इवेंट की संचालक एज्युकेशन डिपार्टमेंट से मंजू चाष्टा एवं सह संचालन फाईन आटर््स डिपार्टमेन्ट से लीला पुरोहित थे। इसके अलावा अन्य इवेंट्स कविता, रोडीज, ट्रेजर हंट, आदि में भी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने व्याख्यान व करतबों से सभी को प्रभावित किया।