होम

मेवाड़ ‘कारपोरेट विधि में अवसर और चुनौतियां’ विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित

मेवाड़ ‘कारपोरेट विधि में अवसर और चुनौतियां’
    विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित

FB IMG 1668457494082 d7397d6b

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट की ओर से विवेकानंद सभागार में ‘कारपोरेट विधि में अवसर और चुनौतियां’ विषय पर आयोजित अतिथि व्याख्यान में राष्ट्रीय कंपनी विधि प्राधिकरण के न्यायिक सदस्य डॉ. प्रतिबंदला सत्यनारायण प्रसाद ने विद्यार्थियों को विषय अनुरूप विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कारपोरेट विधि का क्षेत्र केवल कंपनी विधि तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण विधि, श्रमिक विधि, बीमा विधि आदि क्षेत्रों तक व्याप्त है। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के समुचित उत्तर भी दिये। इस मौके पर मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने डॉ. प्रसाद को शॉल व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता डॉ. मनोज पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन सहायक आचार्य राकेश कुमार राय ने किया। इस अवसर पर विधि विभाग के विद्यार्थी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button