होम

मेवाड़ के 41 विद्यार्थियों को नौकरी मिली

मेवाड़ के 41 विद्यार्थियों को नौकरी मिली

FB IMG 1670308093618 db6aa687

गाजियाबाद(अमित कुमार चेचानी)। स्टॉक मार्केट में स्थापित अनलिस्टिेड जोन कंपनी और आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी ने मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 41 विद्यार्थियों का नौकरी के लिए चयन किया है। अनलिस्टिेड जोन स्टॉक मार्केट के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाती है तो आईआईएफ कंपनी होम लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, शेयर ट्रेडिंग के क्षेत्र में सक्रिय बताई जाती है। मेवाड़ के प्लेसमेंट हैड हर्षवर्द्धन शर्मा ने बताया कि कठिन साक्षात्कार के बाद 41 बच्चे नौकरी के लिए चुने गये। सभी बीकॉम और बीबीए के हैं। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने चुने गये विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि मेवाड़ की विद्यार्थियों को करियर बनाने की राह में जारी मुहिम रंग ला रही है। यह मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button