मेवाड़ गर्ल्स काॅलेज में रैम्पवाॅक, डीजे की धुन पर थिरकी छात्राएँ महक पठान बनी मिस फ्रेशर 2022

मेवाड़ गर्ल्स काॅलेज में रैम्पवाॅक, डीजे की धुन पर थिरकी छात्राएँ
महक पठान बनी मिस फ्रेशर 2022
चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी) मेवाड़ गर्ल्स काॅलेज गाँधीनगर, चित्तौड़गढ़ में फ्रेशर पार्टी और स्वागत समारोह का आयोजन काॅलेज के बी.एस.सी.द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने परम्परागत रूप से किया। समारोह का शुभारम्भ मेवाड़ एज्युकेशन सोसाइटी चैयरमेन श्री गोविन्द लाल गदिया, निदेशक डाॅ.एल.एल.शर्मा एवं डीन फेकल्टी आॅफ साइन्स डाॅ.नितेष राज कीर ने सरस्वती माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। फ्रेशर पार्टी में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके खुब आनंद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए चैयरमेन ने अपने उद्बोधन मे कहा कि कोई भी महाविद्यालय चाहे कितना ही सुविधा सम्पन्न क्यों न हो उसकी असली शोभा उसके विद्यार्थी है। इसलिए सभी छात्राओं को अनुशासित रह कर अपनी जूनियर साथियों का सहयोग करते हुए इनके सुखद भविष्य के लिए तत्पर रहना चाहिए एवं आत्मनिर्भर होने पर बल दिया। डाॅ.एल.एल.शर्मा ने मार्गदर्शन स्वरूप कहा कि अच्छे सपने देखना तथा उन्हें सार्थक करने के लिये शत-प्रतिशत अपने प्रयास करना, फल स्वतः ही सहज प्राप्त होगा। फ्रेशर पार्टी की मिस अटायर सानिया मंसूरी, बेस्ट वाॅक देवांशी सिंह एवं मिस फ्रेशर महक पठान रही। निदेशक डाॅ.एल.एल.शर्मा, डीन डाॅ.नितेश राज कीर, विज्ञान संकाय के सभी विभागाध्यक्ष एवं निर्णायकगण ने मिस फ्रेशर को ताज पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम समापन पर डाॅ.नितेश राज कीर, डीन साइन्स ने सभी को आभार व्यक्त किया।