होम

मेवाड़ में अर्थशास्त्र विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित

मेवाड़ में अर्थशास्त्र विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित

सुनील अभिव्यक्ति ने आसान तरीके से विद्यार्थियों को समझा दिया अर्थशास्त्र

  1. FB IMG 1671700716710 f4bf3859

गाजियाबाद(अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ विश्विविद्यालय के प्रोफेसर और मशहूर यू-ट्यूबर सुनील अभिव्यक्ति का अर्थशास्त्र पढ़ाने का तरीका बहुत अनूठा है। उन्होंने बहुत आसान तरीके से अर्थशास्त्र के गहरे अर्थ विद्यार्थियों के दिमाग में सहजता से उतार दिये। उन्होंने मांग, आपूर्ति और अर्थव्यवस्था में संतुलन कैसे बना रहता है इसकी जानकारी दी। उन्होंने खपत, बचत और निवेश के बारे में भी उदाहरणों की मदद से बताया। उन्होंने समझाया कि निवेश अर्थव्यवस्था के लिए कैसे उपयोगी है और सरकार द्वारा कोविड के समय में कितना निवेश किया गया। उन्होंने उदाहरणों की सहायता से मुद्रा के चक्रीय प्रवाह और अर्थव्यवस्था के स्तंभों की भी व्याख्या की। उनके अनुसार एक बेहतर अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है कि सभी तरह के लोग एवं वर्ग मांग करे, लोगो के पास क्रय शक्ति हो, लोग अपनी आमदनी में से बचत भी करें। सुनील ने सुझाव दिया कि सरकार भी उचित कदम उठाए और अर्थव्यवस्था में निवेश करें, ताकि प्राइवेट कंपनियों एवं उद्यमी को प्रोत्साहन मिले और वे भी अपने व्यवसाय में निवेश करें।

इससे पूर्व मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने सुनील अभिव्यक्ति को स्मृति चिह्न व गुलदस्ता देकर सम्मनित किया। कार्यक्रम का संचालन अमित पाराशर ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button