मेवाड़ विश्वविद्यालय की गांधी प्रदर्शनी ‘ मोहन से महात्मा तक’ का सहकारिता मंत्री ने किया अवलोकन, ‘मुवपाया’ ग्रुप के विभिन्न कलाकारों व विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा

मेवाड़ विश्वविद्यालय की गांधी प्रदर्शनी ‘ मोहन से महात्मा तक’ का सहकारिता मंत्री ने किया अवलोकन
‘मुवपाया’ ग्रुप के विभिन्न कलाकारों व विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा
चित्तौड़गढ़। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। जिसमें उन्होंने मेवाड़ विश्वविद्यालय द्वारा लगाई गई ‘गांधी प्रदर्शनी ‘ मोहन से महात्मा तक’ का भी शुभारंभ एवं अवलोकन किया।
इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय स्थित संग्रहालय की निदेशक प्रो. (डॉ) चित्रलेखा सिंह ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को जानकारी दी कि मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रभाष जोशी गांधी संग्रहालय स्थित है जहां पर गांधी जी के जीवन से संबंधित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध है साथ ही विभिन्न प्रकार के अनमोल फोटो, हाथों से निर्मित विश्व प्रसिद्ध कलाकारों की पेंटिंग, पुस्तकें उस दौर में समाचार पत्र में प्रकाशित उनकी खबरें भी संग्रहालय में विद्यमान है।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री आंजना ने मेवाड़ विश्वविद्यालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी गांधीजी से संबंधित विभिन्न अद्भुत जानकारियों को देखा और सराहना की।
इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय फाइन आर्ट के ब्रांड मैनेजर अमित कुमार चेचानी ने जानकारी दी कि इस शिविर के दुसरे सत्र सांयकाल में मेवाड़ विश्वविद्यालय के ‘मुवपाया’ ग्रुप के विभिन्न कलाकारों व विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति में शास्त्रीय संगीत पर आधारित लोक गायन सितार पर शास्त्रीय वादन योग के विद्यार्थियों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए जिसे उपस्थित दर्शकों ने बहुत सराहा। इस प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेवाड़ विश्वविद्यालय के डॉ. त्रिगुणातीत जैमिनी, वृषभानु नंदिनी झा, रोशनी कसौधन, हरिओम गंधर्व, सुरभि शर्मा, लीला पुरोहित, शराबिता दास, विभास बनर्जी, राजेश सैनी, गोपाल बारठ सहित विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस शिविर में जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल सहित महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक दिलीप नेभनानी, ब्लॉक संयोजक डॉ गोपाल सालवी, सह संयोजक कमलेश पोरवाल, ग्रामीण संयोजक नारायण लाल गुर्जर, निंबाहेड़ा संयोजक महेश धूत, कपासन संयोजक शंकर लाल प्रजापत, भोपाल सागर संयोजक दिलीप जैन, राशमी के संयोजक गोवर्धन सिंह, अशोक लड्ढा सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।