मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया दृष्टि दि विजन के प्रबन्ध निदेशक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति से मिले

मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया दृष्टि दि विजन के प्रबन्ध निदेशक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति से मिले
मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण के लिए किया आमंत्रित
डॉ. गदिया ने की डॉ. विकास के प्रयासों की सराहना
चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया आईएएस के गढ़ माने जाने वाले दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित दृष्टि दि विजन के प्रबन्ध निदेशक और विख्यात शिक्षक डॉ. . विकास दिव्यकीर्ति से मिले। उन्होंने डॉ. विकास दिव्यकीर्ति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और उन्हें राष्ट्रनिर्माण के प्रति समर्पित शिक्षक बताया। डॉ. गदिया ने डॉ. विकास को ग्रामीण अंचल के गरीब छात्रों के उत्थान के लिए स्थापित मेवाड़ विश्वविद्यालय में अपने मार्गदर्शन हेतु भी आमंत्रित किया। इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के करियर प्लानिंग एंड सिविल सर्विसेज निदेशालय के निदेशक डॉ. लोकेश शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जल्द ही डॉ. विकास दिव्यकीर्ति चित्तौड़गढ़ स्थिति मेवाड़ विश्वविद्यालय आकर सिविल सर्विसेज और करियर के प्लानिंग के मद्देनजर विद्यार्थियों से मुखातिब होंगे। इस अवसर पर डॉ. गदिया ने कश्मीर पर लिखी अपनी पुस्तक ‘‘मेरे अनुभव और इतिहास के झरोखे से कश्मीर” डॉ. विकास को भेंट की। गौरतलब हो कि इस पुस्तक का अनावरण विगत 15 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया था। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने इस पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि इस पुस्तक के जरिये लोग कश्मीर के व्यावहारिक पहलुओं को जानेंगे।